मुंहासों से छुटकारा दिलाने में मददगार होता है पान
लाइफस्टाइल डेस्क। खाने के बाद पान खाना यहां की परंपरा में शामिल है। पान खाना यहां की परंपरा में शामिल है। पान की पत्तियां कई रंगों में मिलती हैं। कुछ गहरे हरे रंग की होती हैं और कुछ हल्के रंग की। पान की पत्ती खाने में थोड़ी कसैली होती है लेकिन इसे खाने वाले इसमें सुपारी, कत्था, चूना और दूसरी कई चीजें मिलाकर खाते हैं। लेकिन हर चीज की तरह इसके भी कुछ फायदे भी हैं, आईये जानते है.....
- एक अच्छा माउथ वॉश जेल बना सकते हैं। एक बर्तन में पान के पत्तियों को अच्छे से उबाल लें। इसके पानी को एक बॉटल में स्टोर करके रखें। आप इस पानी से खाना खाने के बाद कुल्ला करें इससे खाने के बाद आपके मुंह से आने वाली बदबू दूर हो जाएगी।
- अगर आप अपने चेहरे पर के मुंहासों से परेशान हैं तो ताजी पान की पत्तियों को क्रश करके इसका जूस निकाल लें। इसके जूस में हल्दी मिला लें। इस मिश्रण को लगायें। ये इस प्राकर के दाग, धब्बों और मुंहासों से छुटकारा दिलाने में मददगार होता है। इसके उबले पानी से आप मुंह भी धो सकते हैं।
- अगर हेयरफॉल से परेशान हैं तो पान के पत्तों को पहले पीस लें और से नारियल के तेल में मिला लें। अब इस तेल को बालों की जड़ों पर लगायें और एक घंटे के लिए छोड़ दें।
- कान का दर्द असहनीय होता है। पान का पत्ता इस समस्या में काफी राहत दिलाता है। इसके लिए पान की पत्तियों के तेल में नारियल का तेल मिक्स करें और इसके दो बूंद कानों में डालों। कान के दर्द से राहत मिलेगी।
News Next

आज से 15 दिन तक बंद रहेगा...
चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा सोमवार को सभी विमानों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया, ताकि रनवे के विस्तार और मरम्मत के काम को पूरा किया जा सके। एक अधिकारी के

एबीवीपी ने सरकारी कॉलेज...
डी पी के न्यूज रिपोर्टर सुरेश फौगाट चिड़ावा, झुंझुनू रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चिड़ावा उपखण्ड में सरकारी कॉलेज की मांग को लेकर बागर स्थित कबीर टीला
Previous News

Hug Day 2018: प्यार को इजहार की...
लाइफस्टाइल डेस्क। जैसे की सबको पता है अभी प्यार का सीजन चल रहा है और वेलेंटाइन डे को बस दो दिन बाकी है। ऐसे में सब अपने वेलेंटाइन के लिए कुछ खास कर रहे है, ताकि प्यार के

अध्ययन: मीठे पेय पदार्थों...
लाइफस्टाइल डेस्क। भावना व्यक्त करने का माध्यम है, जैसे हम जब ज्यादा परेशान हो जाते हैं, या हमारे मन में कोई डर बैठ जाता है... या फिर हमें किसी चीज के खो जाने का डर होता है,