ज्योतिबा फुले का सम्पूर्ण जीवन प्रेरणादायी: विधायक निर्मल कुमावत
संजय शर्मा@ फुलेरा(जयपुर)। ज्योतिबा फुले सर्किल पर ज्योतिबा फूले की 191वीं जयन्ति समारोह बडी धूमधाम से माली समाज व ज्योतिबा फुले संस्था की ओर से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक निर्मल कुमावत थे। अध्यक्षता ज्योतिबा फुले संस्था के तहसील अध्यक्ष किशनलाल सैनी के द्वारा की गई व विशिष्ठ अतिथि पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल सैनी, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष अशोक सोनी, पालिका उपाध्यक्ष संजय पारीक, सांभर पंचायत समिति सदस्य सुमन सैनी रहे। वही अन्य अतिथियों में पालिका पार्षद भंवरलाल मालाकार, रतन राजौरा, मीना वर्मा, मनोनीत पार्षद हरजीतसिंह, राजकुमार सैनी थे। मंच संलाचन फुलेरा नगरपालिका मण्डल मे मनोनीत पार्षद व मार्बल व्यवसायी सुरेश सैनी ने अपने चिर-परिचित अन्दाज में किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा ज्योतिबा फूले के चित्र पर दीप प्रवज्जवल कर मार्लापण कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक निर्मल कुमावत ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उपेक्षित विशेषकर नारी जाति में नव क्रांन्ति का सूत्रपात करने वाले राष्ट्र के युग पुरूष महात्मा ज्योतिबा फुले का सम्पूर्ण जीवन प्रेरणादायी है, प्रत्येक वर्ग को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। वही दूसरी ओर इस मौके पर विधायक महोदय के द्वारा ज्योतिबा फुले सर्किल का कायाकल्प व सौन्दर्यकरण विधायक कोष से अगले चार माह में करवाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद समाज के लोगो के द्वारा भव्य शोभा यात्रा को विधायक निर्मल कुमावत ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह शोभायात्रा मुख्य बाजार, सिद्ध गणेश मन्दिर होते हुए इस शोभायात्रा का समापन श्रीराम नगर शिव मन्दिर माली समाज पर हुआ। इस भव्य शोभायात्रा का स्वागत व सत्कार बाजार में अनेको जगह किया गया। समाज के कार्यकर्ता मंगलचन्द सैनी ने बताया कि माली समाज के जिन लोगो ने उत्कर्ष कार्य किया व प्रतिभावान छात्र-छात्राओ को सम्मानित किया गया। तत्पश्चात समाज के द्वारा ही भोजन की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर आचार्य योगेन्द्र गहलोत, महेन्द्र सैनी सहारा, भंवरलाल सैनी, चेतन सैनी, राकेश सैनी, निरंजन सैनी, विष्णु सैनी, डेनी गहलोत, लेखराज सैनी, विनीत सैनी, सोनूसैनी, प्यारे गढवाल, पार्षद सुरेश सैनी, पार्षद प्रतिनिधि गणेश परिहार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
News Next
बिश्नोई समाज के लोगों ने...
अमेश बैरड़@ओसियां(जोधपुर)। फिल्म अभिनेत्री कुनिका सदानन्द द्वारा एक टीवी चैनल पर बिश्नोई समाज के खिलाफ की गई टिप्पणी के खिलाफ बिश्नोई समाज के लोगों ने प्रदर्शन कर विरोध
तहसीलदार पंवार ने...
अमेश बैरड़@ओसिया(जोधपुर)। ओसियां कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का तहसीलदार आईदान पंवार ने औचक निरीक्षण किया। पंवार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सामुदायिक
Previous News
जयपुर में आईपीएल मैच से...
महेश बागड़ा@हरमाड़ा(जयपुर)। जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में आईपीएल मैच शुरु होने से चंद घंटे पहले जयपुर पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सटोरियों
युवा इंटरप्रिन्योर जोड़ी...
नरेंद्र सेठिया@भादसोड़ा(उदयपुर)। देश के कोने-कोने में छिपी हुई प्रतिभा एवं कला को प्रोत्साहन देने एवं उनकी बिक्री को बेहतरीन मंच प्रदान करने के लिए जयपुर की संस्था ‘हिडन