पालिकाध्यक्ष की अमर्यादित टिप्पणी के विरुद्ध माउण्ट आबू बंद सफल
स्टैनली मैकार्थी@माउण्ट आबू(सिरोही)। माउण्ट आबू के व्यापारियों समेत स्वर्ण समाज के लोगों में घरों में आटे-दाल की कमी का “तंज” माउण्ट आबू के नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश थिंगर को कुछ ज्यादा ही भारी पड़ गया है। बुधवार को लोगों ने अपने अपने दुकान, व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद करके सड़क पर आकर मौन रैली के रूप में अपना विरोध प्रदर्शित किया। माउण्ट आबू के पहले ऐसे चेयरमैन होंगे, जिसके बेतुके बयानों के विरोध में समस्त शहरवासी सड़क पर आ गए और अपना विरोध प्रदर्शित किया। गौरतलब है कि दलित संगठनों की रैली में पालिकाध्यक्ष के ऐसे बेतुके ब्यानों का वीड़ियो सोशल मिड़िया पर खासा वायरल हो रहा था। इसके बाद ही दलितों के द्वारा अलग गणपति निकालने की नयी परम्परा की शुरूआत करने के सार्वजनिक बयानों ने बीते आठ दिनों में शहरभर के व्यापारियों के मन और मस्तिष्क पर ऐसा वातावरण बना दिया कि बुधवार को समस्त माउण्ट आबू के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रख व्यापारियों समेत शहरभर के लोगों ने मौन रैली पूरें शहर में निकाल कर अपना आक्रोश व विरोध प्रदर्शित किया। पर्वतीय पर्यटन स्थल आज बुधवार को पूरी तरह से बंद रहा। लोगों ने हाल ही में दलित संगठनों के द्वारा दिनांक 2 अप्रेल को भारत बंद में अपना समर्थन नहीं देने व व्यापारियों के द्वारा अपने दुकानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद नहीं रखने पर विभिन्न स्थानों पर आयोजित रैली में यह “तंज” कसते हुए कहा था कि लग रहा है, माउण्ट आबू के व्यापारियों एवं स्वर्ण जाति के लोगों के घरों में “आटा” ही नही हैं। इसलिए वे अपनी दुकानें बंद नहीं कर पा रहें हैं। इस प्रकार के घरों में आटा नहीं होने के सार्वजनिक बयान से सम्पूर्ण शहर भर के व्यापारियों में आक्रोश उत्पन्न हो गया हैं और उन्होंने पिछले आठ दिनों में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों व जिला प्रशासन से इस बयान पर कार्यवाही की मांग की थी। इस सार्वजनिक बयान के आठ दिनों तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने पर एवं किसी के आगे आकर इस विषय पर नहीं बोलने के बाद में यह आक्रोश बढ़ता ही गया। इसी आक्रोश को अपने मौन विरोध के रूप में बुधवार को समस्त माउण्ट आबू के व्यापारियों, संस्थानों के पदाधिकारियों, ब्राह्मण समाज समेत शहरभर के लोगों ने अपने हाथों पर काली पट्टी बांधकर शहरभर में रैली निकाली व उपखण्ड़ अधिकारी कार्यालय पहुंच कर इस विषय में कार्यवाही करने का ज्ञापन सौंपा।
News Next
पिकअप और मोटरसाइकिल की...
भोमाराम गोदारा@जोधपुर। शहर के नए ओवरब्रिज मौत का पर्याय बनने लगे हैं। गत दिनों वीर दुर्गादास मल्टीलेवल ओवरब्रिज से गिरने से युवक की मौत के बाद आज बुधवार को निर्माणाधीन

अल्जीरिया में बौफारिक...
नई दिल्ली। अल्जीरिया की राजधानी अल्जियर्स में एक सैन्य विमान उड़ान के कुछ ही मिनटों में क्रैश हो गया. इस हादसे में कम से कम 257 लोगों की मौत हो गई. इनमें ज्यादातर सैनिक और उनके
Previous News
पक्षियों के लिए लगाए गए...
बाबू लाल सुथार@सांचौर(जालौर)। सांचौर के निकटवर्ती बावरला गांव का सोशल साइड वॉट्सएप पर “आओ साथ चले प्रगति पथ पर” नामक एक ग्रुप ने मानवता का धर्म निभाते हुए पक्षियों के
पालिकाध्यक्ष की...
स्टैनली मैकार्थी@माउण्ट आबू(सिरोही)। माउण्ट आबू के व्यापारियों समेत स्वर्ण समाज के लोगों में घरों में आटे-दाल की कमी का “तंज” माउण्ट आबू के नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश