Saturday, April 20, 2024
Home Blog

Rajasthan Lok Sabha Election Voting Turnout: राजस्थान में 2014 के बाद पहले फेज की वोटिंग में बड़ी गिरावट, किसको होगा नुकसान?

0

राजस्थान में शुक्रवार को पहले चरण का मतदान पूरा हो गया है. इस दौरान कई जिलों से अलग-अलग तस्वीरें सामने आई. कहीं पर शादी की रस्में छोड़कर दूल्हा-दुल्हन मतदान करने पहुंचे तो कहीं पर दो पार्टियों के समर्थकों के बीच झड़प देखने को मिली. दौसा में मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ‘वोट बारात’ लेकर मतदान करने पहुंचे. तो झुंझुनूं में IRS अधिकारी सुशील कुल्हरि 21 किमी की दौड़ लगाकर मतदान करने पहुंचे. नागौर के कुचेरा में बीजेपी-आरएलपी समर्थक आपस में भिड़ गए. मौके पर पहुंचे रिछपाल मिर्धा ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की की. वहीं चूरू में फर्जी वोटिंग रोकने के चक्कर दो पक्ष के लोगों में झगड़ा हो गया. एक व्यक्ति के सिर में चोट भी लगी. इसी तरह लोकतंत्र के इस पर्व में प्रदेश में पहले चरण का मतदान हुआ. इस बार 2019 की तुलना में वोटिंग प्रतिशत कम दिखाई दिया. प्रदेश में 12 सीटों पर इस बार करीब 6 फीसदी कम मतदान हुआ. इन सीटों पर 57.87 प्रतिशत मतदान हुआ. इनमें EVM पर 57.26 और पोस्टल बैलट पर 0.61 प्रतिशत वोटिंग हुई. फाइनल आंकड़ें चुनाव आयोग आज जारी करेगा. हालांकि इनमें मामूली बदलाव देखने को मिलेगा. 2019 में पहले चरण में 63.72% मतदान देखने को मिला था. जो कि इस बार से 6 प्रतिशत कम है.

 

पिछले चुनावों में कितना मतदान हुआ था

अगर हम पिछले 3 चुनावों की बात करें इनमें काफी अंतर देखने को मिलेगा. वर्ष 2009 में 12 सीटों पर 48.12% मतदान हुआ. 2014 में मोदी लहर में यह मतदान बढ़कर 61.66% हो गया था. वहीं 2019 में 63.72% मतदान हुआ और इस बार मतदान 57.87% आ पहुंचा. पिछले बार की तुलना में इस बार 5.85% वोटिंग कम हुई.

किस पार्टी को नुकसान?

चुनाव में कम वोटिंग होने से किस एक पार्टी को नुकसान होगा यह कहना तो मुश्किल होगा. लेकिन प्रदेश में जिसकी सरकार होती है तो संभवता कहा जाता है उस पार्टी को नुकसान होता है. अगर बीजेपी के वोटिंग प्रतिशत में कमी आती है तो सीधा-सीधा पिछली बार कम मार्जिन से जीत वाली सीटों पर टक्कर की संभावना बनेगी. इस बार जिन सीटों पर वोटिंग प्रतिशत घटा है वहां टक्कर की स्थिति बन सकती है.

 

किस जिले में कितना पड़ेगा असर

गंगानगर में पिछली बार की तुलना में 8.75% कम वोटिंग हुई है, यहां भाजपा पिछली बार 4 लाख वोटों से जीती थी.

बीकानेर में 2019 की तुलना में 5.28% कम वोटिंग हुई है, यहां भाजपा पिछली बार 2 लाख 64 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी.

चूरू में 2019 की तुलना में 2.68% कम वोटिंग हुई है, यहां भाजपा पिछली बार 3 लाख 34 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी.

झुंझुनूं में 2019 की तुलना में 9.52% कम वोटिंग हुई है, यहां भाजपा पिछली बार 3 लाख 45 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी.

सीकर में 2019 की तुलना में 7.48% कम वोटिंग हुई है, यहां भाजपा पिछली बार 2 लाख 57 हजार 156 वोटों से जीत दर्ज की थी.

जयपुर ग्रामीण में 2019 की तुलना में 8.42% कम वोटिंग हुई है, यहां भाजपा पिछली बार 3 लाख 93 हजार 172 वोटों से जीत दर्ज की थी.

जयपुर में 2019 की तुलना में 5.24% कम वोटिंग हुई है, यहां भाजपा पिछली बार 4 लाख 30 हजार 626 वोटों से जीत दर्ज की थी.

अलवर में 2019 की तुलना में 7.05% कम वोटिंग हुई है, यहां भाजपा पिछली बार 3 लाख 29 हजार 971 वोटों से जीत दर्ज की थी.

भरतपुर में 2019 की तुलना में 6.16% कम वोटिंग हुई है, यहां भाजपा पिछली बार 3 लाख 18 हजार 399 वोटों से जीत दर्ज की थी.

करौली-धौलपुर में 2019 की तुलना में 5.78% कम वोटिंग हुई है, यहां भाजपा पिछली बार  27 हजार 296 वोटों से जीत दर्ज की थी.

दौसा में 2019 की तुलना में 6.00% कम वोटिंग हुई है, यहां भाजपा पिछली बार 78 हजार 444 वोटों से जीत दर्ज की थी.

नागौर में 2019 की तुलना में 5.14% कम वोटिंग हुई है, यहां भाजपा पिछली बार 1 लाख 81 हजार 260 वोटों से जीत दर्ज की थी.

लोकसभा चुनाव 2024: राजस्‍थान में 11 प्रत्‍याशी हैं दागदार, रविंद्र भाटी पर 6 केस दर्ज, अग्रवाल तो जेल भी गए

0

लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्‍थान की 25 सीटों पर दो चरण में मतदान 19 अप्रैल व 26 अप्रैल को होगा। दूसरे चरण में भी कई उम्‍मीदवार दागदार हैं। इनमें रविंद्र सिंह भाटी भी शामिल हैं। बता दें कि राजस्‍थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं। पहले चरण की 12 सीटों पर 11 उम्‍मीदवार दागदार हैं जबकि दूसरे चरण की 13 सीटों पर 20 प्रत्‍याशियों पर केस दर्ज हैं।

भीलवाड़ा से भाजपा दामोदर अग्रवाल तो आपातकाल के दौरान साल 1976 में एक केस के सिलसिले में जेल भी जा चुके हैं जबकि बाड़मेर से भाजपा उम्‍मीदवार कैलाश चौधरी पर करीब 22 साल पहले कोर्ट ने एक मामले में 500 रुपए जुर्माना लगाया।

रविंद्र सिंह भाटी, निर्दलीय, बाड़मेर शिव सीट से एमएलए बनने के बाद अब रविंद्र सिंह भाटी बाड़मेर-जैलसमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। उनके खिलाफ छह मामले दर्ज हैं। इनमें रास्‍ता रोकने, राजकार्य में बाधा, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, कोरोनाकाल में महामारी अधिनियम की पालना नहीं करने जैसे अपराध भी शामिल हैं।

सुखबीर सिंह जौनपुरिया, भाजपा उम्‍मीदवार टोंक-सवाई माधोपुर मालपुरा पुलिस थाने में कोरोना महामारी के दौरान आपदा प्रबंधन अधिनियम की अवहेलना को लेकर केस दर्ज हुआ। करण सिंह उचियारड़ा, कांग्रेस उम्‍मीदवार जोधपुर जोधपुर में भाजपा के गजेंद्र सिंह शेखावत के सामने चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्‍याशी करण सिंह उचियारड़ा के खिलाफ फ्लैट के कब्‍जे से संबंधित विवाद को लेकर जोधपुर में मामला दर्ज हुआ। वहीं चेक अनादरण से जुड़े आर्थिक अपराध का मुकदमा भी सामने आया है। राजकुमार रोत, बीएपी उम्‍मीदवार, बांसवाड़ा बांसवाड़ा सीट पर भाजपा के महेंद्रजीत सिंह मालवीया के सामने चुनाव लड़ रहे भारत आदिवासी पार्टी के उम्‍मीदवार राजकुमार रोत के खिलाफ बलवा करने वाली भीड़ में शामिल होने का केस दर्ज हो चुका है। सुनील कुमार पारीक, निर्दलीय जोधपुर इनके खिलाफ महिला पुलिस थाना सीकर में घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना व भरण पोषण का केस दर्ज है। हुकम सिंह, निर्दलीय पाली पाली जिले के सोजत रोड पुलिस थाने में साल 2022 में दुर्घटना के कारण एक व्‍यक्ति की मौत का मामला हुकम सिंह के खिलाफ दर्ज हुआ। माखनलाल मीना, निर्दलीय टोंक-सवाई माधोपुर साल 2006 में 2016 के बीच जयपुर व सवाई माधोपुर जिले के विभिन्‍न पुलिस थानों में 12 मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्‍या का प्रयास, धमकाकर पैसे मांगने, धोखाधड़ी, फर्जी दस्‍तावेज तैयार करने, राजस्‍व हानि, राजकार्य में बाधा जैसे आरोप हैं। बलदेव सिंह फौजदार, भारतीय जवान किसान पार्टी कोटा इन पर जीव जंतुओं से क्रूरता का मामला दर्ज है। फौजाराम, इंडियन पीपुल्‍स ग्रीन पार्टी, जालोर साल 2010 में चोरी की संपत्ति खरीदने का मामला दर्ज हुआ। आनंदाराम उर्फ आनंद चौहान, आजाद समाज पार्टी जोधपुर इनके खिलाफ आईटी एक्‍ट व आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज। राजेश पाटनी, निर्दलीय भीलवाड़ा चेक अनादरण को लेकर आर्थिक अपराध से जुड़ा मामला दुलीचंद सैनी, राजस्‍थान राज पार्टी, टोंक-सवाई माधोपुर वेतन से संबंधित विवाद और सड़क दुर्घटना से जुड़े मामले, चेक अनादरण के भी दो मामले। मोतीलाल, आजाद समाज पार्टी, जालोर पाली जिले के एक पुलिस थाने में धारा 144 की अवहेलना व सिरोही में जमीन विवाद का केस रविराज भाटी, निर्दलीय झालावाड़-बारां पेट्रोल पंप पर झगड़ा करने का मामला नारायण लाल जाट, निर्दलीय भीलवाड़ा मारपीट का मामला

UPSC 2023 Toppers List: यूपीएससी में इस समाज के अभ्‍यर्थियों का रहा दबदबा, जानिए कितनों ने किया टॉप

0

UPSC Toppers List 2023: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से सिविल सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम 16 अप्रैल को घोषित कर दिया है।यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में पहला स्‍थान लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव, दूसरा स्‍थान ओडिशा के राउलकेला के अनिमेष प्रधान और तीसरा स्‍थान तेलंगाना की दोनुरु अनन्या रेड्डी ने हासिल किया है।

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 रिजल्‍ट की खास बात यह है कि इसमें अग्रवाल समाज के लड़के-लड़कियों का दबदबा रहा है। बिना आरक्षण के ही इस समाज ने 20 टॉपर दिए हैं। संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2023 परिणाम में 1016 अभ्‍यर्थियों के नाम हैं। इनमें अग्रवाल सरनेम वाले 20 अभ्‍यर्थी हैं, जिन्‍होंने 103 से लेकर 967 तक की 20 रैंकों पर कब्‍जा जमाया है। अग्रवाल सरनेम वाले टॉपर में पांच बेटियां हैं। बता दें कि यूपीएससी परीक्षा-2023 में इस बार 1016 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। फाइनल रिजल्ट upsc.gov.in पर है। इसमें से जनरल कैटेगरी के 347, 303 ओबीसी, 165 एससी, 115 ईब्ल्यूएस और 86 एसटी कैटेगरी के हैं। अभ्यर्थियों के मार्क्स 15 दिन बाद जारी होंगे। इसमें IAS 180, IPS 200, IFS 37 हैं। बाकी ग्रुप-A सर्विस के 613 और ग्रुप-5 सर्विस के लिए 113 हैं।

अग्रवाल समाज के टॉपर्स रैंक 103 राजीव अग्रवाल रैंक 105 आकाश अग्रवाल रैंक 121 शाश्‍वत अग्रवाल रैंक 141 रिया अग्रवाल रैंक 189 पूर्वा अग्रवाल रैंक 193 इशु अग्रवाल रैंक 206 मेघा अग्रवाल रैंक 211 माधव अग्रवाल रैंक 297 अंकित अग्रवाल रैंक 326 जिज्ञासु अग्रवाल रैंक 341 आयुष अग्रवाल रैंक 380 हार्दिक अग्रवाल रैंक 383 नीति अग्रवाल रैंक 393 वरन अग्रवाल रैंक 442 प्रियांशु अग्रवाल रैंक 471 सिचन अग्रवाल रैंक 541 शिवम अग्रवाल रैंक 544 अमन अग्रवाल रैंक 599 शुमन अग्रवाल रैंक 967 मनीष अग्रवाल

राजस्‍थान लोकसभा चुनाव 2024: BSP के दो मौजूदा MLA ने छोड़ी पार्टी, अब पकड़ ली राजेंद्र गुढ़ा वाली राह

0

Rajasthan BSP MLA Join Shivsena: लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्‍थान में पहले चरण का चुनाव प्रचार थमने से एक दिन पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का डबल झटका लगा है।राजस्‍थान में बसपा के दो मौजूदा विधायकों ने पार्टी छोड़ दी और पूर्व मंत्री व कभी बसपा से विधायक रहे ‘लाल डायरी’ वाले नेता राजेंद्र सिंह गुढ़ा की राह पर चल पड़े हैं।दरअसल, चूरू जिले के राजगढ़ से बसपा विधायक मनोज न्‍यांगली और धौलपुर जिले के बाड़ी से बसपा विधायक जसवंत सिंह गुर्जर ने शिवसेना (शिंदे गुट) ज्‍वाइन कर ली। महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजदूगी में बसपा के दोनों विधायकों को सोमवार को मुम्‍बई में आयोजित एक कार्यक्रम में शिवसेना की सदस्यता ग्रहण करवाई गई।

महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘राजस्थान और महाराष्ट्र का एक दूसरे के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध हैं। राजस्थान वीर महाराणा प्रताप की भूमि है, तो महाराष्ट्र छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमि है। उनके विचारों को अपनाकर हमारी सरकार आगे बढ़ रही है। अब दो विधायकों के शिवसेना में शामिल होने से राजस्थान में शिवसेना और मजबूत हो गई है।’

उल्‍लेखनीय है कि मनोज न्‍यांगली और जसवंत सिंह गुर्जर से पहले राजेंद्र सिंह गुढ़ा भी शिवसेना में शामिल हो चुके हैं। वहीं, बयाना से निर्दलीय विधायक रितु बनावत ने भी शिवसेना को समर्थन दिया था।

Lok Sabha Election: ऊंट पर बैठकर माकपा प्रत्याशी अमराराम ने मांगे वोट, जनसभा को भी किया संबोधित

0

Lok Sabha Election 2024: राजस्थान के सीकर लोकसभा सीट पर चुनाव का अनोखा प्रचार देशभर में चर्चित हो रहा है। माकपा प्रत्याशी अमराराम ऊंट पर बैठकर गांव में जनसंपर्क के लिए पहुंचे और जनसभा को संबोधित कर वोट मांगे।सीकर लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अमराराम ने रविवार को कुडली, कटराथल व पिपराली गांव में जनसंपर्क शुरू किया।ऊंट पर बैठकर कुडली गांव में माकपा उम्मीदवार अमराराम ने कुडली गांव में आयोजित एक जनसभा को भी संबोधित किया।लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में चुनावी पारा अंतिम पायदान पर पहुंच चुका है। चुनावी सरगर्मियां तेज होने के साथ लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों ने भी जीत के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रखी है। प्रत्याशी गांव-गांव ढाणी ढाणी जाकर मतदाताओं से वोट की गुहार लगा रहे हैं।सीकर लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अमराराम ने रविवार को कुडली, कटराथल व पिपराली गांव में जनसंपर्क शुरू किया। ऊंट पर बैठकर कुडली गांव में माकपा उम्मीदवार अमराराम ने कुडली गांव में आयोजित एक जनसभा को भी संबोधित किया।लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी अनोखे और अतरंगी अंदाज में मतदाताओ से अपने पक्ष में वोट की अपील करते हुए देखे जा रहे हैं। मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान में पहुंचने के लिए ऊंट, घोड़ी व ट्रैक्टर पर बैठ कर पहुंच रहे हैं। यही नहीं, प्रत्याशी खुद को लड्डू, गुड़ और केलों से तौल रहे हैं। सीकर लोकसभा क्षेत्र के कुडली गांव ऊंट पर बैठकर पहुंचेसीकर लोकसभा क्षेत्र के कुडली गांव आयोजित जनसभा अमराराम ऊंट पर बैठकर पहुंचे। गांव में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक ने भाजपा का आड़ों हाथ लिया और कहा कि लोकतंत्र की रक्षा में वैकल्पिक नीतियों के लिए इंडिया गठबंधन ही सही विकल्प है।कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक ने जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार व भाजपा पर किसान विरोधी, युवा विरोधी, महिला विरोधी होने के आरोप लगाते हुए जमकर निशाने साधे और अमराराम के लिए वोट मांगे।

‘मोदी आराम करने के लिए पैदा नहीं हुआ…’, करौली में गरजे पीएम मोदी; बोले- भ्रष्टाचारियों को जेल जाना ही पड़ेगा, ये मेरी गारंटी है

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए गुरुवार को राजस्थान के करौली पहुंचे। जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं गुजरात से आता हूं, पानी की दिक्कतों को भली भांति समझता हूं। हम हाथ जोड़कर बैठे नहीं रहते। मोदी बोले, कांग्रेस ने पानी में पैसा कमाने का काम किया। बीजेपी ने उसे जवाबदेही मानकर पूरा किया। मोदी ने कहा कि आने वाले सम में यहां घर-घर पानी पहुंचेगा, यह मोदी की गारंटी है। बता दें बीजेपी ने यहां इंदू देवी जाटव को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं कांग्रेन ने भजनलाल जाटव को अपना उम्मीदवार बनाया है।

करौली-धौलपुर को बताया भक्ति और शक्ती की धरती

करौली की सभा में पीएम मोदी ने का कहा कि करौली-धौलपुर की यह धरती भक्ति और शक्ति की धरती है। यह उस बृज का क्षेत्र है, जहां की रज भी सर पर धारण करते हैं। यहां आपका यह आर्शीवाद देश के लिए बड़ा संदेश है। चार जून को क्या परिणाम होगा, वह आज करौली में स्पष्ट दिख रहा है। करौली बता रहा है, चार जून 400 पार। पूरा राजस्थान कह रहा है…फिर एक बार मोदी सरकार। 2024 का लोकसभा चुनाव, कौन सांसद बनेगा या कौन नहीं बन सकता है, इसके लिए नहीं है। यह चुनाव विकसित भारत को नई ऊर्जा देने का चुनाव है। समस्याओं के आगे कांग्रेस ने हाथ खड़े कर दिए। कांग्रेस दशकों को तक गरीबी हटाओ का नारा देती रही, लेकिन मोदी ने 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी की रेखा से बाहर निकालने का काम किया है।

 

भ्रष्टाचारियों को जेल जाना ही पड़ेगा- PM

जनसभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मोदी कहता है कि भ्रष्टाचार हटाओ, दूसरे लोग कहते हैं कि भ्रष्टाचारियों को बचाओ। उन्होंने आगे कहा कि देश में भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई हो रही है, इसलिए इंडी अलायंस के लोग एकजुट हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये सभी सुन लें मोदी को कितनी भी धमकी दे दें, भ्रष्टाचारियों को जेल जाना पड़ेगा, ये मोदी की गारंटी है।

 

‘मोदी आराम करने के लिए पैदा नहीं हुआ’

आगे उन्होंने कहा, ‘मोदी आराम करने के लिए पैदा नहीं हुआ है। मोदी मेहनत करता है, क्योंकि मोदी के लक्ष्य बहुत बड़े हैं। ऐसे लक्ष्य जो देश से जुड़े हैं, आपसे जुड़े हैं, आपके बच्चों से और देश के युवाओं से जुड़े हैं।’

 

खड़ी कर दी थी पेपर लीक माफिया इंडस्ट्री

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी है, जो युवकों की नौकरी में भी मौके तलाशती है। कांग्रेस सरकार के दौरान यहां पेपर लीक माफिया इंडस्ट्री खड़ी कर दी। बीजेपी की सरकार आने के बाद ऐसे माफिया जेल जाएंगे, इसकी गारंटी दी थी।

 

ERCP को लेकर ये कहा

उन्होंने कहा ‘आज गरीब का बेटा प्रधान सेवक है तो गरीब को परेशानी से मुक्ति मिली है और मेरा हर पल देश के नाम हैं।’ उन्होंने कहा कि राजस्थान में ERCP योजना को सौ दिन कार्यकाल में पास करवा दिया गया, इसका लाभ भी प्रदेश के कई जिलों में होगा। उन्होंने कहा कि पानी के मुद्दे पर 30-40 सालों से राज्यों के बीच लड़ाई चल रही है जिससे पानी की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता, लेकिन राजस्थान की ERCP का काम हरियाणा में भी भाजपा सरकार और दिल्ली में भी भाजपा की सरकार होने से संभव हो सका है।

 

कांग्रेस ने राम मंदिर पर क्या-क्या नहीं कहा

कांग्रेस द्वारा राममंदिर का विरोध करने के लेकर मोदी ने कहा, ‘जिस राजस्थान ने, धौलपुर ने अयोध्या में 500 साल के इंतजार के बाद बन रहे भव्य राम मंदिर के लिए पत्थर भेजे, उसी राम मंदिर पर कांग्रेस पार्टी के नेता कैसी-कैसी भाषा बोल रहे हैं, इन लोगों ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार तक किया। इंडी गठबंधन में इनकी साथी पार्टी सनातन को नष्ट करने की बात करती है और ये कांग्रेस वाले उनका मौन समर्थन करते हैं। ‘

 

राहुल गांधी पर साधा निशाना

उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि कांग्रेस के शहजादे विदेश में जाकर कहते हैं कि भारत कोई राष्ट्र नहीं हैं। कांग्रेस के लोग सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगते हैं और टुकड़े-टुकड़े गैंग के पीछे सबसे पहले कांग्रेस खड़ी हो जाती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खुलेआम देश की एकता के सामने सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं और जब मैं राजस्थान में कश्मीर की बात करता हूं तो वह कहते हैं अनुच्छेद 370 का राजस्थान से क्या वास्ता है।

 

कच्चातिवू का उठाया मुद्दा

पीएम ने जनसभा के दौरान श्रीलंका को दिए गए कच्चातिवू टापू का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि इस कुकृत्य को कांग्रेस के बड़े नेता जायज ठहराते हैं, वे कहते हैं कि क्या वहां कोई रहता है? पीएम मोदी ने सवाल करते हुए कहा कि वहां कोई रहता नहीं है, तो क्या उसे दे देंगे, ये इनकी मानसिकता है। उन्होंने कहा कि इनके लिए देश का खाली हिस्सा केवल जमीन का टुकड़ा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेसी राजस्थान की सीमावर्ती खाली जमीन को किसी को भी दे सकते हैं।

 

नागौर में निजी बस और ट्रेलर में हुई भीषण टक्कर, 2 की मौत, 1 दर्जन लोग घायल

0

नागौर: नागौर के नजदीक भुंडेल गांव के पास आज रात एक निजी बस और ट्रेलर में भीषण टक्कर हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि हादसे में 2 जनों की मौके पर मौत हो गई, वहीं बस में बैठी कई सवारियां भी घायल हुई हैं, जिन्हें उपचार के लिए नागौर के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. आपको बता दें कि हादसा आज रात को उस समय हुआ जब एक निजी बस फलौदी से नागौर की ओर आ रही थी, तभी अचानक नागौर से कुछ दूर भुंडेल गांव के पेट्रोल पंप के पास अचानक एक ट्रेलर से बस की भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और ट्रेलर की केबिन बुरी तरह चकनाचूर हो गई वहीं ट्रैलर चालक और बस में सवार एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बस में बैठी लगभग एक दर्जन सवारियां भी घायल हो गई. मृतकों की पहचान ट्रेलर चालक प्रेमाराम और बस यात्री बाबूलाल विश्नोई के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को मोर्चरी में पहुंचाया है. जबकि घायलों को नागौर के जेएलएन अस्पताल भेजा गया है. एक घायल फलौदी निवासी परसाराम जाट को रैफर किया गया है.हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चला है, मगर संभावना जताई जा रही है कि घटना स्थल पर सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, शायद इसी वजह से यह हादसा हुआ है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

Pankaj Udhas Death: नहीं रहे मशहूर गजल गायक पंकज उधास चारण…लंबी बीमारी के चलते हुआ निधन

0

Pankaj Udhas Death: गजल गायक पंकज उधास चारण का निधन हो गया हैं। पंकज उधास लंबी बीमारी से जूझ रहे थे। उन्होंने 72 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। उनके निधन की जानकारी उनकी बेटी नायाब ने सोशल मीडिया पर दी है। पंकज उधास पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे।उनके निधन की जानकारी उनकी बेटी नायाब ने सोशल मीडिया पर दी है। पंकज उधास पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। पंकज उधास की बेटी ने पोस्ट में लिखा- बहुत दुख के साथ हमें ये आपको बताना पड़ रहा है कि पद्मश्री पंकज उधास का 26 फरवरी 2024 को निधन हो गया है। वो लंबे समय से बीमार थे।

नहीं रहे पंकज उधास

पंकज उधास के पीआर ने बताया कि 26 फरवरी की सुबह करीब 11 बजे ब्रीच कैंडी अस्पताल में गायक का निधन हुआ था। वो लंबे समय से बीमार थे। बीते कई दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। सिंगर के निधन की खबर पता चलने के बाद म्यूजिक जगत में मातम पसरा हुआ है। पंकज उधास जैसे गजल गायक का यूं दुनिया छोड़ जाना फैंस को गमगीन कर गया है। हर कोई सोशल मीडिया पर नम आंखों से सिंगर को आखिरी श्रद्धांजलि दे रहा है।

चिट्ठी आई है गाने से मिली थी पहचान

साल 2006 में गजल गायक पंकज उधास को भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित भी किया जा चुका हैं। वह कई फिल्मों में गाने भी गा चुके हैं। पंकज उधास को बड़ी पहचान फेमस गजल चिट्ठी आई है से मिली थी। इनका पहला एल्बम आहट 1980 में आया था। इनके कई गाने काफी लोकप्रिय भी रहे हैं। माहिया तेरी कसम, ना कजरे की धार, जीयें तो जीयें कैसे, और आहिस्ता किजी बातें और छुपना भी नहीं आता। ये गाने आज भी दर्शक बढ़ी चाह से सुनते हैं।

शराब से मुक्ति: राजस्था न के गांव कांसली में लोगों ने दारू के खिलाफ की धुआंधार वोटिंग, 1 अप्रैल से ठेका बंद

0

Voting For Sharabbandi in Rajasthan: राजस्‍थान की ग्राम पंचायत कांसली के लोगों ने सोमवार को वोट देकर शराब की दुकान बंद करवा दी। अब गांव कांसली में एक अप्रैल 2024 शराब का ठेका नहीं खुलेगा।दरअसल, राजस्‍थान के नए जिले के कोटपूतली-बहरोड़ के गांव कांसली में लोग लंबे समय से शराब की दुकान की शिकायत कर रहे थे। कह रहे थे कि गांव में शराब बिकने से युवा पीढ़ी भी बर्बाद हो रही है।लगातार शिकायत मिलने पर कोटपूतली-बहरोड़ जिला कलक्‍टर ने गांव कांसली में शराब की दुकान को लेकर मतदान करवाने के आदेश जारी किए। तय किया कि 51 फीसदी मतदान शराब के ठेके का भविष्‍य तय होगा कि ठेका रहेगा या बंद होगा? कोटपूतली-बहरोड़ जिला प्रशासन ने सोमवार को गांव कांसली में मतदान की उसी तरह व्‍यवस्‍था की, जो सांसद, विधायक या अन्‍य कोई जनप्रतिनिधि के चुनाव के लिए होती है। शराब के पक्ष व विपक्ष में वोट को लेकर गांव कांसली के लोगों का उत्‍साह भी देखते ही बना।गांव कांसली को शराब मुक्‍त बनाने के लिए महिलाएं घरों से गीत गातीं हुई निकलीं और मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाले। सुबह दस बजे से ही मतदान केंद्र पर वोटरों की लंबी लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। कुल 3750 वोटरों वाली ग्राम पंचायत में पंचायत भवन के पास के सरकारी स्‍कूल में मतदान केंद्र बनाया गया, जहां से सुबह दस बजे से शाम बजे तक मतदान हुआ। गांव कांसली कुल 75.04 प्रतिशत मतदान हुआ। 2932 मतदाताओं ने वोट डाले।शाम छह बजे मतदान का रिजल्‍ट भी घोषित किया गया। गांव कांसली में 2932 मतदाताओं में से 2919 वोटरों ने शराब का ठेका बंद करने के पक्ष में वोट डाला जबकि शराब के ठेके के पक्ष में सिर्फ 4 वोट पड़े। 9 वोट खारिज हो गए। मीडिया से बातचीत में तहसीलदार सौरभ गुर्जर ने बताया कि गांव कांसली में शराबबंदी को लेकर हुए मतदान के लिए राजकीय बालिका उच्‍च प्राथमिक विद्यालय में तीन बूथ बनाए गए थे। तीनों कमरों में सुबह दस से शाम चार बजे तक वोटिंग हुई।गांव कांसली में शराब के ठेके का भविष्‍य तय करने के लिए सामान्‍य चुनाव वाली पूरी प्रक्रिया अपनाई गई। मतदान केंद्र स्‍थापित करने के साथ-साथ मतदाता सूची देखकर मतदाताओं को प्रवेश दिया गया। उनकी पहचान के लिए आधार कार्ड व वोटर आईडी देखी। यह वोटिंग पैपर के जरिए हुई। मतदान केंद्र पर ईवीएम की बजाय मतपेटी रखी गई थी। मतदान पूरी तरह से गुप्‍त रखा गया। प्रशासन की ओर से बूथ पर सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए। वैसे राजस्‍थान में इस समय कोई चुनाव नहीं, मगर गांव कांसली में हुआ मतदान चर्चा का विषय बन गया।

Jaipur News: बैंक मैनेजर के गोली मारकर डकैती की सूचना, पुलिस के आलाधिकारी पहुंच रहे मौके पर

0

जयपुर: जयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. झोटवाड़ा थाना इलाके में बैंक मैनेजर को गोली मारकर डकैती की सूचना मिल रही है. जिसके चलते जयपुर शहर में सख्त नाकाबंदी करवाई गई है. एक बदमाश को स्थानीय लोगों द्वारा धर दबोचने की भी सूचना मिल रही है.पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं.