अंडरगारमेंट में सोना छुपाकर लाई दिल्ली की महिला, जयपुर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार…तस्करी के सोने की कीमत 35 लाख रुपये

जयपुर. राजधानी के एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन सोने की अवैध तस्करी पकड़ी जा रही है. जयपुर एयरपोर्ट पर महिला यात्री से 700 ग्राम अवैध सोना बरामद हुआ है. महिला यात्री अंडर गारमेंट्स में सोना छुपाकर सोना लाई थी. सोने को पेस्ट के रूप में पॉलिथीन में पैक करके अंडर गारमेंट्स में छुपाया गया था.
कस्टम के कमिश्नर राहुल नांगरे ने बताया कि कार्रवाई असिस्टेंट कमिश्नर भारत भूषण अटल के नेतृत्व में की गई.असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया कि पकड़ी गई महिला दिल्ली की रहने वाली है.7 दिन पहले अपने बेटे से दुबई मिलने गई थी. बेटा दुबई के एक होटल में काम करता है. बुधवार सुबह शारजाह से एयर अरेबिया की फ्लाइट के जरिए जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची थी. महिला की जब मेटल डिटेक्टर से जांच की गई तो कस्टम अधिकारियों को शक हुआ.इसके बाद महिला कर्मचारियों और अधिकारियों की मौजूदगी में सस्पेक्ट लेडी की पूरी जांच करवाई.उसके अंडरगारमेंट से एक कागज की थैली निकली. इस थैली में दो पॉलीथिन के पैकेट थे.
सोने की कीमत 35 लाख रुपये:
सोने का वजन करीब 700 ग्राम बताया जा रहा है. सोने की कीमत करीब 35 लाख रुपए है. कस्टम विभाग के अधिकारी महिला यात्री से पूछताछ करके जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं कि महिला यात्री तस्करी का सोना कहां पर पहुंचाने वाली थी. इस तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल है और कब से सोना तस्करी (Gold Smuggling News ) कर रही थी. पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आने की संभावना है.
इस महीने तस्करी के मामले में चौथी कार्रवाई :
जयपुर एयरपोर्ट पर पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी एक महीने में गोल्ड तस्करी के 4 मामले पकड़े हो. इससे पहले इसी महीने कस्टम विभाग ने 3 अन्य गोल्ड तस्करी के मामले और एक कोकिन तस्करी का मामला पकड़ा था. 13 दिसंबर को काली मिर्च के एक पैकेट में गोल्ड बिस्किट मिले थे. 20 दिसंबर को सूटकेस के पहियों में छुपाकर लाए गोल्ड को पकड़कर की थी. वहीं 19 दिसंबर को एक विदेशी महिला से 15 करोड़ रुपए की कीमत की कोकीन भी पकड़ी थी, और उसके बाद 24 दिसंबर को शेविंग करने वाले ट्रिमर में से 5 गोल्ड बिस्किट पकड़े थे.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...