अच्छी पहल: ट्रेवल्स स्थान देगा आपको आसान किस्तों में घूमने का मौका, किसानों के लिए ये रहेंगी छूट

जयपुर. कोरोना वायरस ने एक तरफ लोगों की सेहत पर प्रभाव डाला है. वहीं दूसरी तरफ इसके संक्रमण पर रोकथाम के लिए लगाए गए व्यापारिक प्रतिबंध या यूं कहें लॉकडाउन ने देश की सेहत पर बुरा प्रभाव डाला है.खासकर टूरिज्म सेक्टर तो इस लॉकडाउन की वजह से बर्बाद हो गया है. क्योंकि लॉकडाउन में बाहर घूमने पर प्रतिबंध रहा था. कोरोना वायरस के मामले कम होने से एक बार फिर टूरिज्म सेक्टर ने रफ़्तार पकड़ ली है. जहां राजधानी जयपुर के वैशाली नगर में क्राउन स्क्वायर में स्थित ट्रेवल्स स्थान की बुधवार को ओपनिंग की गई.बोर्ड मेंमर हेमलता शर्मा, गिरिराज प्रसाद शर्मा ने रिबिन काटकर ऑफिस का उट्घाटन किया. कार्यक्रम में विक्रम गौतम, हनीश भावेजा मौजूद रहें.
बोर्ड मेंमर हेमलता शर्मा ने बताया की देश-विदेश में घूमने के शौक़ीन कपल्स के लिए ट्रेवल्स स्थान उन्हें इंश्योरेंस की सुविधा प्रधान करेंगा इसका मुख्य कारण यह रहेगा की घूमने जा रहे कपल्स की साथ अगर कोई अनहोनी होती है तो उसको इंश्योरेंस सुविधा के द्वारा क्लेम दिया जाएगा.
ट्रेवल्स स्थान के अंकुश जैन ने बताया की गुलाबी नगरी जयपुर में घूमने के लिए आने वाले लोगो के लिए ट्रेवल्स स्थान खास सुविधा देगा जहा उन्हें होटल में रुकने से लेकर जयपुर की अच्छी से अच्छी जगह घूमने को मिलेगी. साथ ही किसानों के लिए भी बहुत सी छूट दी गई है. जहा किसानो को अच्छे पैकेज में देश-विदेश की यात्रा करने का मौका मिलेगा. अगर उस माह के दौरान किसान की खेती में फ़सल खराब हो जाती है तो ट्रेवल्स स्थान उसे किस्तों में राहत प्रदान करेंगा.
शादी की सालगिरह पर सचिन-अंजली को शाही लीची का तोहफा देंगे ‘सुपर फैन’, जानें कौन है ...
Arjun Kapoor की बाहों में Malaika Arora, सात फेरे लेकर हमसफर बनने को तैयार
Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज का भाव
मंत्री पुत्र हाजिर हो! आज रोहित को दिल्ली में होना है पेश, दिल्ली पुलिस ने घर ...