अपनी शादी में जमकर नाची बर्खास्त SHO सीमा जाखड़, Video Viral…पुलिस कर रही तलाश

जोधपुर. सिरोही जिले के बरलूट थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करों को भगाने के आरोप में बर्खास्त हुईं सब इंस्पेक्टर सीमा जाखड़ पर गिरफ्तारी का साया मंडरा रहा है. सिरोही पुलिस उसे कभी भी गिरफ्तार (sirohi police searching seema jakhar) कर सकती है. इसी बीच रविवार को सीमा जाखड़ ने सुखराम कालीराणा के साथ सात फेरे लिए. जोधपुर के मंडोर रोड क्षेत्र के किशोरबाग में निजी गार्डन में दोनों का विवाह संपन्न हुआ.
उधर, सिरोही के एसपी का कहना है कि उससे जुड़े मामले की तफ्तीश चल रही है. उनके डिप्टी सीमा को फरार बता रहे हैं. फिलहाल भ्रष्टाचार के आरोपों और पुलिस जांच से बेफिक्र पूर्व थानेदार अपनी शादी एंजॉय कर रही हैं.
भोपालगढ़ क्षेत्र निवासी सुखराम के साथ आज होंगे फेरे:
घर में हर तरफ शादी की धूम है. मेहमानों की चहल-पहल और डीजे पर फिल्मी गाने. सारी तैयारियां हो चुकी हैं. शनिवार की रात लेडीज संगीत में भी सीमा ने अपने परिजनों के साथ मिलकर काफी देर तक डांस किया. उसके परिजनों का कहना है कि जांच में सच सामने आ जाएगा. ऐसे में फिलहाल तो यह वक्त शादी के जश्न का है. ऐसे में हम लोग सीमा की शादी को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. भोपालगढ़ क्षेत्र निवासी सुखराम के साथ वह विवाह बंधन में बंधने जा रही है.
क्या है पूरा मामला:
गौरतलब है कि बरलूट थाने में जो एफआईआर सीमा जाखड़ ने अपने थाने में तस्करों के फरार होने की रिपोर्ट दर्ज की थी. उसमें ही वह आरोपी बन रही हैं. मामले की जांच में साबित हो गया है कि सीमा जाखड़ सहित चार पुलिसकर्मियों ने ही तस्करों को भगा दिया था. इसके लिए दस लाख रुपए की डील हुई थी. इसके चलते सीमा सहित चार पुलिसकर्मियों को पुलिस सेवा से बर्खास्त किया गया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए सिरोही पुलिस दबिश भी दे रही है लेकिन सीमा जाखड़ का पता नहीं चल पा रहा है.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...