अलवर के गोदाम में आग 44 हजार AC जले, करोड़ों का नुकसान…रात 12 बजे कलेक्टर-एसपी पहुंचे

अलवर. नीमकाथाना डायकन कंपनी के वेयर हाउस में भीषण आग लग गयी .आग लगने की खबर से अफरा तफरी मच गयी . सूचना पर फायर ब्रिग्रेड की दर्जन भर गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. कई मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया.
गोदाम में करीब 44 हजार एयर कंडिशनर(AC) थे, जो जल गए हैं. आग से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है, हालांकि अभी तक कंपनी की ओर से अधिकृत जानकारी नहीं मिली है.
आग की सूचना मिलने पर नीमराणा, बहरोड़, सोतानाला और कोटपूतली की दमकलें मौके के लिए रवाना (fire broke out in a warehouse of Neemrana) हुई. आग की लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रही है. जापानी कंपनी डाईकन AC बनाती है. पूरा गोदाम धूं-धूं कर जल रहा है. स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी में जुट गया है. आग किस कारण लगी, यह भी पता नहीं चल पाया है.
मिली जानकारी के अनुसार गाेदाम में न मजदूर थे, न आ बुझाने के पूरे इंतजाम थे. इस कारण जब तक पता चला, तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी. दमकलें पहुंची तब तक पूरे गोदाम में आग लग चुकी थी. आग की लपटें कई किमी दूर से दिखाई दे रही थी.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...