अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू, टोल प्लाजा पर लगा जाम

रिपोर्ट: मनोज यादव
सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर शुक्रवार को खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया.शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में लोग धरनास्थल पर एकत्र हुए. सभी ने अहीर रेजिमेंट को लेकर कहा कि यह उनका हक है. खेड़कीदौला टोल के पास निर्माणाधीन द्वारका एक्सप्रेस-वे पर दूर तक वाटरप्रूफ तंबू गाड़कर धरने में बैठने की व्यवस्था की गई है. संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा तथा दूरदराज से आए अन्य सामाजिक संस्थाओं और संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा हवन के साथ धरने का शुभारंभ किया गया.
धरने के मद्देनजर शांति और कानून व्यवस्था बनाने रखने के लिए गुरुग्राम पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिखी. धरना स्थल के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. व्यवस्था के लिए संबधित थाना पुलिस के अलावा अतिरिक्त संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था. वहीं ट्रैफिक पुलिस के जवान हाइवे सहित सर्विस लेन पर जाम खुलवाने के लिए मशक्कत करते रहे.
आपको बता दे की अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग को लेकर मार्च 2018 में संघर्ष शुरू किया गया था.उस दौरान भी इसी स्थल पर धरना दिया गया था. तब बड़े राजनैतिक दलों के नेताओं से आश्वासन मिलने पर धरने को खत्म कर दिया गया था. दो साल इंतजार के बाद भी मांग पूरी नहीं होने पर शुक्रवार को एक बार फिर अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया गया.
संस्थापक सदस्य मनोज यादव ने बताया कि अहीर रेजीमेंट बनाने की मांग काफी वर्षों पुरानी है. जिस तरह से सेना में अलग-अलग रेजिमेंट बनी हुई है, उसी तरह अहीर रेजिमेंट भी बनानी चाहिए. 1857 की क्रांति से लेकर आजादी की लड़ाई तक अहीरों का अहम योगदान रहा है. जब तक सरकार मांग नहीं मानती है, तब तक धरना जारी रहेगा.
धरने को अपना समर्थन देने पहुंचे बादली से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने कहा कि देश के लिए अहीरवाल के लोगों ने समय आने पर अपनी कुर्बानी दी है. इसलिए अहीर रेजिमेंट अहीर समाज का हक है. धरने में सुनीता वर्मा, अटेली के पूर्व विद्यायक नरेश यादव, यादव महासभा झज्जर के अध्यक्ष धर्मपाल यादव, विरेन्द्र यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे
शादी की सालगिरह पर सचिन-अंजली को शाही लीची का तोहफा देंगे ‘सुपर फैन’, जानें कौन है ...
Arjun Kapoor की बाहों में Malaika Arora, सात फेरे लेकर हमसफर बनने को तैयार
Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज का भाव
मंत्री पुत्र हाजिर हो! आज रोहित को दिल्ली में होना है पेश, दिल्ली पुलिस ने घर ...