आईसीसी ने जारी किया टी-20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल, इन चार स्टेडियम में होंगे सभी मुकाबले

T20 World Cup 2021 Schedule: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मंगलवार को ऐलान कर दिया कि इस बार T-20 वर्ल्ड कप का आयोजन यूएई और ओमान में किया जाएगा. विश्व कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा. कोरोना के कारण इस टी-20 विश्व कप का आयोजन भारत में नहीं होगा. आईसीसी के मुताबिक भले ही यह टूर्नामेंट भारत में नहीं होगा लेकिन इस टूर्नामेंट की मेजबानी बीसीसीआई ही करेगा.
बीसीसीआई ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक के बाद फैसला लिया कि टी20 वर्ल्ड को भारत से यूएई में शिफ्ट कर दिया जाए. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पिछले कई सप्ताह से लग रही अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि कोरोना के कारण स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को देखते हुए अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप का आयोजन भारत की बजाय यूएई में किया जाएगा.
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि, बीसीसीआई यूएई और ओमान में आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप की मेजबानी करने के लिए उत्सुक है. हमें ज्यादा खुशी होती अगर यह भारत में होता, लेकिन कोविड-19 की कंडीशन को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. बीसीसीआई इस टूर्नामेंट की मेजबानी यूएई और ओमान में करता रहेगा. बीसीसीआई इसके लिए पूरी तरह तैयार है.
आईसीसी के मुताबिक T20 वर्ल्ड कप के सभी मुकाबलों का आयोजन यूएई और ओमान के 4 स्टेडियम में किया जाएगा. इसमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, अबू धाबी का शेख जायद स्टेडियम, शारजाह स्टेडियम और ओमान क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड शामिल है.
गौरतलब है कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के कारण भारत में टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर संशय की स्थिति बनी हुई थी. आईसीसी ने बीसीसीआई को 28 जून का समय दिया था विचार करने के लिए. आखिरकार बीसीसीआई ने फैसला लिया कि भारत के बजाय यूएई में ही वर्ल्ड कप का आयोजन सही होगा.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग