आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी बोले- जम्मू-कश्मीर में जल्द ही विधानसभा चुनाव की तैयारी, इन योजनाओं का किया ऐलान

नई दिल्ली. देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया. राष्ट्रीय ध्वज फहराने से पहले पीएम मोदी को गॉड ऑफ ऑनर दिया गया.पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. पीएम मोदी ने ओलंपिक खिलाड़ियों का सम्मान किया. पीएम मोदी ने ताली बजाकर ओलंपिक पदकधारियों का सम्मान किया. कोरोना वायरस को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वॉरियर्स का देश आभारी रहेगा. पीएम ने कहा कि कोरोना वैक्सीन के लिए भारत किसी और देश पर निर्भर नहीं है.
मोदी ने देश के दुश्मनों को भी कड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक कर दुश्मनों को नए भारत ने संदेश दिया है. भारत बदल रहा है, भारत बदल सकता है, भारत कठिन से कठिन फैसले ले सकता है और इससे झिझकता नहीं है, रुकता नहीं.
हर साल 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएंगे:
पीएम मोदी ने कहा कि हम आजादी का जश्न मनाते हैं, लेकिन बंटवारे का दर्द आज भी हिंदुस्तान के सीने को छलनी करता है.यह पिछली शताब्दी की सबसे बड़ी त्रासदी में से एक है. कल ही देश ने भावुक निर्णय लिया है. अब से 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में याद किया जाएगा.
ऑक्सीजन प्लांट लगेंगे : पीएम मोदी
पीएम ने कहा कि सरकार ने मेडिकल शिक्षा में जरूरी सुधार किए, प्रिवेंटिव हेल्थ केयर में सुधार किया है. आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के गांव-गांव तक क्वालिटी स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं. गरीब और मध्यम वर्ग को सस्ती दवा दी जा रही है. 75 हजार से ज्यादा हेल्थ और वेलनेस सेंटर बनाए जा चुके हैं. अच्छे अस्पतालों और आधुनिक लैब के नेटवर्क पर काम किया जा रहा है. जल्द देश के हजारों अस्पतालों के पास अपने ऑक्सीजन प्लांट भी होंगे.
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव:
पीएम मोदी ने कहा कि सभी के सामर्थ्य को उचित अवसर देना, यही लोकतंत्र की असली भावना है. जम्मू हो या कश्मीर, विकास का संतुलन अब ज़मीन पर दिख रहा है. जम्मू कश्मीर में डी-लिमिटेशन कमीशन का गठन हो चुका है. जम्मू-कश्मीर में भविष्य में विधानसभा चुनावों की तैयारियां चल रही हैं.
सबका साथ-सबका विकास- पीएम मोदी:
मोदी ने कहा- सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास. इसी श्रद्धा के साथ हम सब जुट चुके हैं. आज लाल किले की प्राचीर से आह्वान कर रहा हूं. सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और अब सबका प्रयास हमारे लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. 7 साल में शुरू हुई अनेक योजनाओं का लाभ करोड़ों गरीबों के घरों तक पहुंचा है. उज्ज्वला योजना आयुष्मान भारत की ताकत देश जानता है.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...