आज से बजट सत्र शुरू: रीट की CBI जांच करवाए सरकार बैनर के साथ भाजपा विधायकों ने सदन में बोला हंगामा

जयपुर. विधानसभा का बजट सत्र (Vidhan Sabha Budget Session) आज से शुरू हुआ. राज्यपाल कलराज मिश्र ने संविधान के मूल पाठ की सदस्यों को शपथ दिलाई और अभिभाषण की शुरुआत की. भाजपा विधायक काली पट्टी बांधकर हाथों में रीट (REET) की सीबीआई जांच की मांग की तख्ती लेकर सदन में पहुंचे. रालोपा विधायक राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान रीट की सीबीआई जांच की मांग (CBI Probe In REET) को लेकर वेल में आए और सदन से वॉकआउट किया.
राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में राजस्थान सरकार की कोरोना के प्रबंधन को लेकर तारीफ (Kalraj Mishra Praises Gehlot On Covid Management) की. इस दौरान भी भाजपा के विधायक लगातार राज्यपाल कलराज मिश्र से यह अपील करते हुए दिखाई दिए कि वह राजस्थान सरकार को रीट परीक्षा की जांच सीबीआई से करवाने के निर्देश दें.
कलराज मिश्र को भाजपा के विधायकों ने नहीं टोका लेकिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान लगातार आरएलपी के विधायक नारायण बेनीवाल (RLP Mlas creates ruckus during governor speech) बोलते हुए दिखाई दिए और वह लगातार राज्यपाल से यह कहते रहे कि राज्यपाल सरकार को रीट परीक्षा पत्र लीक मामले की जांच को सीबीआई को सौंपने के निर्देश दें.
इस दौरान भाजपा के सभी विधायक अपनी सीटों पर खड़े रहे तो अपना अभिभाषण पढ़ते हुए राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी विपक्ष के नेताओं से अपील की कि वह अपने स्थान पर बैठकर अभिभाषण सुनें. राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा की विधानसभा का सत्र तो चलने वाला ही है जिसको जितना विरोध करना हो वह जम कर अपना विरोध दिखाएं.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...