आनंदपाल एनकाउंटर के बाद कैसे बदली लेडी डॉन अनुराधा की जिंदगी, जानिए कौन है ये लेडी डॉन

नई दिल्ली. जयपुर. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुख्यात बदमाश संदीप उर्फ काला जठेड़ी को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही एक लेडी डॉन को भी गिरफ्तार किया गया है. इस लेडी डॉन का नाम अनुराधा उर्फ मैडम मिंज बताया गया है. यह राजस्थान के विभिन्न इलाकों में अपराध को ऑपरेट करती थी. पुलिस ने दोनों को स्पेशल सेल ने 14 दिन के रिमांड पर भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक अनुराधा पहले एनकाउंटर में मारे गए आनंदपाल सिंह की साथी रही है.राजस्थान में अनुराधा के खिलाफ फिरौती, अपहरण, हत्या की साजिश जैसे गंभीर मुकदमें दर्ज हैं. राजस्थान पुलिस को कई मामलों में अनुराधा की तलाश थी. राजस्थान पुलिस ने अनुराधा पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अनुराधा को भी काला जठेड़ी के साथ ही धर दबोचा
काला जठेड़ी के साथ लिव-इन रिलेशिप में थी:
काला जठेड़ी और अनुराधा दोनों 9 महीने से लिव-इन में रह रहे थे, काला जठेड़ी सिख बनकर बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और अलग-अलग राज्यों में रहा. स्पेशल सेल के डीसीपी मनीषी चंद्रा के अनुसार पुलिस टीम कई महीनों से संदीप उर्फ काला जठेड़ी की तलाश कर रही थी. संदीप के खिलाफ राजस्थान के अलावा दिल्ली, हरियाणा और यूपी में आपराधिक मामले दर्ज थे. स्पेशल सेल ने संदीप के खिलाफ मकोका का मामला भी दर्ज कर रखा था.
गैंगस्टर आनंदपाल की गर्लफ्रेंड भी रही:
आपको बता दे की अनुराधा कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल की गर्लफ्रेंड थी. कई मामलों में उसने आनंदपाल का साथ दिया था. आनंदपाल का एनकाउंटर हुआ तो वो भी पुलिस के राडार पर आ गई. इसके बाद वो फरार हो गई और अपने ठिकाने बदलती रही. इस बीच उसकी मुलाकात लॉरेंस विश्नोई से हुई जिसने उसे काला जठेड़ी यानी संदीप से मिला दिया. संदीप के साथ अनुराधा लिव-इन में रहने लगी.
अपराध में आनंदपाल का दिया पूरा साथ:
अनुराधा चौधरी यानी लेडी डॉन को 2016 में नागौर की जिला अदालत ने 2 साल की सजा सुनाई. उस पर 20 हजार का जुर्माना भी लगा. अनुराधा का जन्म सीकर जिले में हुआ था. वो गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के संपर्क में आई तो उसकी साथी बन गई. अपराध में उसने आनंदपाल का पूरा साथ दिया. अवैध हथियारों की हेराफेरी में अनुराधा ही सब कुछ डील करती थी. लेडी डॉन पर लूट, किडनैपिंग, रंगदारी समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...