आश्चर्यचकित! बुर्ज खलीफा के टॉप पर पहुंची मॉडल, रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो वायरल

नई दिल्ली. संयुक्त अरब अमीरात की एयरलाइन कंपनी अमीरात एयरलाइन इन दिनों अपने एक नए विज्ञापन को लेकर सुर्खियों में है. जानकारी के मुताबिक अमीरात एयरलाइन ने बुर्ज खलीफा के टॉप पर ये विज्ञापन शूट किया है. इस वीडियो में एयरलाइन के क्रू मेंबर की ड्रेस में एक महिला बुर्ज खलीफा बिल्डिंग की चोटी पर निडर खड़ी है.

महिला निकोल स्मिथ लुडविक
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस 30 सेकेंड के विज्ञापन को देखने के बाद यूजर्स हैरत में हैं. वीडियो में दिख रही महिला निकोल स्मिथ-लुडविक (Nicole Smith-Ludvik) एक पेशेवर स्काइडाइविंग ट्रेनर है.

महिला निकोल स्मिथ लुडविक
जैसे ही कैमरा को जूम किया जाता है, आपको सामने दिखेगा कि निकोल बुर्ज खलीफा की टॉप पर खड़ी हैं. उसके बैकग्राउंड में दुबई के शानदार नजारे साफ दिखाई देते है.गौरतलब है कि जमीन से 828 मीटर ऊपर बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है.
निकोल ने इंस्टाग्राम पर विज्ञापन को शेयर करते हुए लिखा कि यह निस्संदेह मेरे द्वारा किए गए सबसे आश्चर्यजनक और रोमांचक स्टंटों में से एक है.आपके क्रिएटिव मार्केटिंग आइडिया के लिए अमीरात एयरलाइंस (Emirates Airlines) टीम का हिस्सा बनकर खुशी हुई.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...