उपचुनाव के रण में 12 अगस्त से उतरेगी कांग्रेस, देर रात सीएम आवास पर हुई बैठक

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी धारियाबाद और वल्लभनगर विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव की तैयारी में जुट गई है. जहां गुरुवार को पहले इन चुनावों के लिए बनाई गई कमेटियों के सदस्यों के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक की और चुनाव की रणनीति बनाई, तो वहीं देर रात तक मुख्यमंत्री आवास पर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ कमेटी सदस्यों के साथ मिलकर दोनों सीटों पर उपचुनाव जीतने के लिए मंथन किया.
बैठक में मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि कांग्रेस को केवल कांग्रेस ही हराती है. यह बात अब पुरानी हो चुकी है. दोनों सीटों पर मजबूती के साथ कांग्रेस चुनाव लड़ेगी और जीतेगी. बैठक के बाद संगठन या सत्ता में काम करने के सवाल पर चांदना ने कहा कि आलाकमान जो भूमिका तय करे उसी के अनुसार काम करना चाहिए.
मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में जहां संभावित प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हुई, तो इसके साथ ही यह भी तय किया गया कि पार्टी उप चुनाव की तारीखों का एलान होने का इंतजार किए बगैर 12 अगस्त से चुनाव प्रचार शुरू कर देगी. इस बैठक में तय किया गया है कि 12 और 13 अगस्त को कमेटी में शामिल नेताओं के साथ ही अन्य नेता भी चुनाव प्रचार शुरू कर देंगे.
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने आरोप लगाया कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने जनता का बेड़ा गर्क कर दिया है. केंद्र सरकार महंगाई और स्वास्थ्य के मुद्दे पर विफल रही है. कृषि कानूनों को लेकर जनता में रोष है. राज्य के 25 सांसद भी राजस्थान का कोई भला नहीं करा सके हैं. सांसदों की लापरवाह कार्यशैली जनता की नजर है. उपचुनाव में प्रदेश सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों पर जनता की मुहर लगेगी.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग