कल 1 सितंबर से होने जा रहे ये बड़े बदलाव, घरेलू बजट पर पड़ेगा सीधा असर

जयपुर. हर महीने देश में कुछ ना कुछ नए नियम लागू या होते या फिर नियमों में बदलाव होता है. यह बदलाव महीने की पहली तारीख से लागू होते हैं. हर महीने की तरह आने वाले सितंबर 2021 में कुछ अहम नियमों में बदलाव होने जा रहा है या फिर नए नियम लागू होंगे.
ये बदलाव ईपीएफ, चेक क्लीयरेंस, बचत खाते पर ब्याज, एपीजी सिलेंडर, कार ड्राइविंग और ओटीटी प्लेटफार्म जैसी दैनिक जरूरतों से जुड़े हैं.
आपको याद दिला दें कि आपके पैन कार्ड को 30 सितंबर तक आधार से लिंक करना है. आपके पास अब एक महीना ही है. अगर ऐसा नहीं किया तो आपको वित्तीय लेन-देन में दिक्कत आ सकती है. आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा. बैंक में 50 हजार से ज्यादा के ट्रांजेक्शन पर आपको पैन नंबरों की जरूरत पड़ती है. पैन कार्ड निरस्त होने से आपको दिक्कत आ सकती है.
पंजाब नेशनल बैंक ब्याज दर में करेगा कटौती:
पंजाब नेशनल बैंक ने अगले महीने से अपने ग्राहकों को झटका देने का मन बनाया है. बैंक एक सितंबर से बचत खाते में जमा रकम पर ब्याज दर में कटौती करने जा रहा है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक नई ब्याज दर 2.90% सालाना होगी, अभी तक यह 3% सालाना है. बैंक में खाते खुलवाने वाले नए ग्राहकों और पुराने खाता धारकों दोनों के लिए नई ब्याजदर लागू होगी.
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल:
जीएसटी कलेक्शन में गिरावट को देखते हुए सरकार ने देर से टैक्स जमा करने वालों नकेस कसने की तैयारी की है. अब सरकार ने कहा है कि जीएसटी पेमेंट में देरी की स्थिति में एक सितंबर से नेट टैक्स पर ब्याज लगेगा. सरकार ने कहा है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के भुगतान में देरी की स्थिति में एक सितंबर से कुल कर देनदारी पर ब्याज लेगा.
1 सितंबर घरेलू गैस सिलेंडर महंगा या सस्ता:
हर महीने की पहली तारीख को एपीजी सिलेंडर और कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमतें तय होती हैं. ऐसे में गैस सिलेंडर की नई कीमतें भी 1 सितंबर को तय होनी हैं. सिलेंडर महंगा या सस्ता होने पर भी आपकी जेब पर असर पड़ता है.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग