कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा का विरोध प्रदर्शन, विधानसभा घेरने की चेतावनी

जयपुर. राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों, बिजली की दरों में बेतहाशा बढ़ोतरी, भर्ती परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा और चुनावी घोषणा पत्र के वादे पूरे नहीं होने के आरोप लगाते हुए आज शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बड़ी संख्या में भाजपा मुख्यालय पर इकट्ठा हुए कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए विधानसभा घेराव के लिए पैदल कूच किया.
आज विधानसभा सत्र का आखिरी दिन है और भाजपा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. पार्टी मुख्यालय से विधानसभा घेराव का एलान कर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पैदल कूच कर दिया है. रास्ते में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस द्वारा प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओ को बैरिकेड्स लगाकर रोकने की कोशिश की जा रही है.
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी शामिल हुईं. इनका कहना है कि कांग्रेस शासित राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं. इस मामले में राजस्थान देश में पहले नंबर पर है. अपनी पीड़ा लेकर थाने जाने वाली महिलाएं ही सुरक्षित नहीं हैं. खुद पुलिस के कई अधिकारियों का खौफनाक चेहरा बीते दिनों उजागर हुआ है. ऐसे में साफ है कि सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. भाजपा मुख्यालय से निकले भाजपा कार्यकर्ताओं को फिलहाल पुलिस ने सहकार सर्किल से पहले बैरिकेड्स लगाकर रोक दिया है. रास्ता जाम होने से यातायात भी डायवर्ट किया गया है.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...