‘काली दुल्हन’ वाले बयान पर पूनिया ने मांगी माफी, बोले- मेरे शब्दों से किसी को ठेस लगी, भावनाएं आहत हुई, तो मैं क्षमा प्रार्थी हूँ

जयपुर. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने राजस्थान के बजट को लेकर महिलाओं पर की गई अपमानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणी पर माफी मांगी है. पूनियां ने कहा कल राज्य का बजट पेश हुआ और उस बजट पर मैं पार्टी का पक्ष रख रहा था. पक्ष रखते-रखते अचानक कुछ शब्द निकले. हो सकता है उन शब्दों से किसी को बुरा लगा हो. भावनाएं आहत हुई हों. सामान्य तौर पर मैं ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करता हु. लेकिन फिर भी मेरे उन शब्दों से किसी को ठेस लगी हो. भावनाएं आहत हुई हों, तो मैं क्षमा प्रार्थी हूँ.
बुधवार को पेश हुए राज्य बजट के बाद पत्रकारों ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की राय (poonia on Rajasthan budget 2022) जाननी चाहिए. तब अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा था- मौजूदा बजट लीपापोती वाला बजट है और फिर उन्होंने इसकी तुलना एक काली दुल्हन से कर डाली थी. पूनिया ने कहा (Satish Poonia On controversial remark) कि ‘ऐसा लग रहा है कि किसी काली दुल्हन को ब्यूटी पार्लर पर ले जाकर उसका अच्छे से श्रृंगार कर पेश कर दिया हो, इससे ज्यादा इस बजट में मुझे कुछ नहीं लगता.
इस विवादित बयान के बाद सतीश पूनिया कांग्रेस और महिला संगठनों के निशाने पर आ गए. विवाद बढ़ता देख पूनिया ने अपने शब्दों को वापिस लेना ही मुनासिब समझा.
शादी की सालगिरह पर सचिन-अंजली को शाही लीची का तोहफा देंगे ‘सुपर फैन’, जानें कौन है ...
Arjun Kapoor की बाहों में Malaika Arora, सात फेरे लेकर हमसफर बनने को तैयार
Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज का भाव
मंत्री पुत्र हाजिर हो! आज रोहित को दिल्ली में होना है पेश, दिल्ली पुलिस ने घर ...