कोरोना काल में ‘बकरीद’ पर बकरे के साथ SELFIE, सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे फोटो

जयपुर. ईद-उल-जुहा अर्थात् बकरीद मुसलमानों का प्रमुख त्योहार है. इस दिन मुस्लिम बहुल क्षेत्र के बाजारों की रौनक बढ़ जाती है. बकरीद पर खरीददार बकरे, नए कपड़े, खजूर और सेवईयां आदि खरीदते हैं. और इस त्योहार को मनाते हैं, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर ने मुस्लिम समुदाय के पारंपरिक त्योहार ईद-उल-अजहा पर बाजार में भीड़-भाड़ का माहौल देखने को नहीं मिलेगा, क्योंकि कोरोना वायरस ने इस त्योहार की रंगत को फीका कर दिया है.
राजधानी जयपुर में बकरीद पर लोग कुबार्नी देने से पहले बकरे के साथ सेल्फी ले रहे हैं. लोग सेल्फी लेकर दूर रहने वाले रिश्तेदारों को भी शेयर कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि सेल्फी यादगार रहेगी, इससे पता चलेगा कि उन्होंने किस तरह के बकरे की कुर्बानी दी थी.

सेल्फी विद बकरा ‘फोटो’
बकरों के साथ सेल्फी लेने वालों में महंगे बकरे खरीदने वालों की संख्या ज्यादा है. कुछ लोग ऐसे हैं जो साल भर से बकरे को पाल रहे हैं और अब वह उनके परिवार के सदस्य जैसा हो गया है.

सेल्फी विद बकरा ‘फोटो’
जयपुर के सुशीलपुरा में रहने वाले तनवीर, रिज़वान और सैफ ने बताया कि साल भर हमने इस बकरे को पाला और इसका नाम हमने सलमान रखा है. और इससे हमें खास लगाव हो गया है. इसलिए हम यादगार के रूप में सलमान के साथ सेल्फी ले रहे हैं.
वही जयपुर में भट्टा बस्ती के रहने वाले नफीस और अल्फ़ेज़ का कहना है कि रविवार को दादी मां बकरा मंडी से कुर्बानी के लिए बकरा खरीद कर लाये है. और हमने इसका नाम शाहरुख रखा है. उन्होंने बकरे के साथ सेल्फी लेकर विदेश में काम कर रहें अपने पिताजी को फोटो शेयर की है.

सेल्फी विद बकरा ‘फोटो’
सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे फोटो:
कुर्बानी के लिए पाले गए बकरे के साथ सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को अपने बकरे के साथ ली गई सेल्फी भेज रहे हैं.युवाओं और बच्चोँ में बकरे के साथ सेल्फी लेने का क्रेज ज्यादा है.
पटवारियों के आंदोलन का असर, सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व हो रहा घाटा!
Contact Us
Petrol Diesel Price Today: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानें आज के दाम
सरकार पर संकट कई तरह के हैं लेकिन सीएम गहलोत की पहचान संकटमोचक के तौर पर