कोरोना का कहर, सऊदी अरब ने 20 देशों से आने वाली उड़ानों पर रोक लगाई

सऊदी अरब ने देश में कोरोना के मामलों बढ़ोतरी देखते हुए पाकिस्तान और भारत समेत 20 देशों से आने वाले उड़ानों पर रोक लगा दी है. ये बैन बुधवार से लागू होंगे लेकिन डिप्लोमेट्स, मेडिकल स्टाफ और उनके परिजन इस दौरान यात्रा कर सकेंगे.
बता दें कि अरब में कुछ दिन के बाद फिर से कोरोना के मामलों मे बढ़ोतरी देखने को मिली है. अरब प्रशासन ने देश के लोगों से कोरोना से जुड़े नियमों को मानने की अपील की है. अरब में फाइजर और ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन लगाई जा रही है.
इन देशों से उड़ानों पर रोक
सऊदी अरब ने यूएई, मिस्र, लेबनान, तुर्की, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, इटली, आयरलैंड, पुर्तगाल, स्विटजरलैंड, स्वीडन, ब्राजील, अर्जेंटीना, दक्षिण अफ्रीका, भारत, इंडोनेशिया, पाकिस्तान और जापान से आने वाले उड़ानों पर रोक लगा दी है.
भारत सरकार की द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी बस एक pm kisan से पायें ।