क्रूज ड्रग्स केस : आर्यन खान की जमानत पर 13 अक्टूबर को सुनवाई, NCB ने जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से मांगा समय

मुंबई. क्रूज ड्रग्स केस में मुंबई की सबसे बड़ी आर्थर रोड जेल में बंद आर्यन खान की जमानत अर्जी पर सोमवार को सेशन कोर्ट में सुनवाई हुई. सेशन कोर्ट ने एनसीबी से बुधवार तक जवाब मांगा है. अब आर्यन खान की जमानत पर 13 अक्टूबर को दोपहर 2.45 बजे सुनवाई होगी.
आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने स्पेशल NDPS कोर्ट में शनिवार को एप्लिकेशन दायर की थी.आर्यन की पैरवी करने के लिए हिट एंड रन केस में सलमान खान का पक्ष रखने वाले वकील अमित देसाई आर्यन की पैरवी करने के लिए कोर्ट पहुंचे थे.
NCB ने जवाब दाखिल करने के लिए मांगा समय:
कोर्ट में देसाई ने कहा कि इस केस में आर्यन एकमात्र शख्स हैं, जिनके पास से कोई रिकवरी नहीं हुई है.देसाई की इस दलील के बाद NCB ने कोर्ट में जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा, NCB के वकील एसपीपी चिमेलकर ने कहा, आमतौर पर NCB को जवाब दाखिल करने में एक सप्ताह का समय लगता है.देसाई ने जो तथ्य रखे हैं, वे सही नहीं हैं. हम जांच के कागजात भी रिकॉर्ड में रखेंगे. मुझे कम से कम 2-3 दिन का समय दीजिए.
आर्यन और NCB के वकील में तीखी बहस:
आपको बता दे की बीते शनिवार को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट की अर्जी को खारिज कर दिया था. कोर्ट ने आर्यन समेत सभी आरोपियों की जमानत को यह कहकर खारिज कर दिया था कि एनडीपीएस की जिन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, उन धाराओं में जमानत देने और उस पर सुनवाई करने का अधिकार उसके पास नहीं है.शनिवार को लोअर कोर्ट में सुनवाई करते-करते 5 बज गए थे और आर्यन खान के वकील सेशन कोर्ट में अर्जी दाखिल नहीं कर पाए थे. शनिवार शाम से अब तक आर्यन खान जेल में बंद हैं. सोमवार को आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल कर सुनवाई के लिए तैयारी कर रहे हैं. बता दें, आर्यन खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा हुआ है.
ड्राइवर का बयान आर्यन के खिलाफ जा सकता है:
इससे पहले एनसीबी ने 9 अक्टूबर को शाहरुख खान के ड्राइवर से 12 घंटे तक लंबी पूछताछ की थी. एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक ड्राइवर ने आर्यन और अरबाज मर्चेंट को क्रूज टर्मिनल पर छोड़ने की बात कबूली थी. ड्राइवर से आर्यन और उनके दोस्तों की एक्टिविटीज को लेकर भी पूछताछ की गई थी. जानकारी के अनुसार शाहरुख के ड्राइवर का बयान एनसीबी कोर्ट में इस्तेमाल करेगी. एनसीबी आर्यन की जमानत का अदालत में तमाम सबूतों के साथ विरोध करेगी.अब तक ड्रग्स पार्टी के इस केस में एनसीबी ने 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. एनसीबी की धरपकड़ अभी भी जारी है.
क्या है पूरा मामला:
2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे कोर्डेलिया शिप पर चल रही ड्रग्स पार्टी में एनसीबी ने धावा बोल दिया था और आर्यन खान समेत सात आरोपियों को अपने शिकंजे में लिया था. एनसीबी को क्रूज पर पार्टी की गुप्त सूचना मिली थी. ऐसे में एनसीबी की टीम जोनल ऑफिसर समीर वानखेड़े की अगुवाई में शिप पर भेष बदलकर ताक लगाए बैठी थी. छापे में एनसीबी को महंगी ड्रग्स और नकदी मिली थी.
पटवारियों के आंदोलन का असर, सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व हो रहा घाटा!
Contact Us
Petrol Diesel Price Today: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानें आज के दाम
सरकार पर संकट कई तरह के हैं लेकिन सीएम गहलोत की पहचान संकटमोचक के तौर पर