क्रूज ड्रग्स पार्टी: आर्यन ने छापे के बाद आई लेंस कवर में छिपाई थी ड्रग, रातों-रात मन्नत पहुंचे सलमान खान

मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के लिए मुश्किल वक्त चल रहा है. बीते रविवार शाहरुख के बड़े बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स कनेक्शन में गिरफ्तार किया है. इसके बाद से फिल्म जगत में हलचल मच गई है. ऐसे में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद एक्टर के सपोर्ट में कई बॉलीवुड स्टार्स उतर आए हैं. वहीं, सलमान खान शाहरुख खान के घर रातों-रात उनसे मिलने पहुंचे.
मिली जानकारी के मुताबिक समुद्र के बीच में जारी क्रूज ड्रग्स पार्टी में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत 8 की गिरफ्तारी के बाद कुछ नए खुलासे हुए हैं. क्रूज पर मौजूद NCB टीम ने जैसे ही रेड का अनाउंसमेंट किया, ड्रग्स पार्टी कर रहे सभी आरोपियों ने ड्रग्स को ऐसी जगहों पर छिपाया जहां NCB टीम को संदेह न हो. किसी ने ड्रग्स को लेंस के डिब्बे में, तो पार्टी में शामिल लड़कियों ने उसे सेनेटरी पैड्स के बीच में छिपा दिया.
सूत्रों के मुताबिक, आर्यन खान की आई लैंस कवर से ड्रग्स बरामद हुई. इसके अलावा पार्टी में मौजूद मुनमुन धमीचा ने सेनेटरी पैड्स के बीच में ड्रग्स छिपाई थी. आर्यन के साथ गिरफ्तार अरबाज मर्चेंट के बारे में यह कहा जा रहा है कि उसने ड्रग्स अपने जूते के अंदर छिपा ली थी. इसके अलावा इस मामले में गिरफ्तार अन्य 5 में से दो आरोपियों ने ड्रग्स को फेंकने का प्रयास भी किया था. हालांकि, NCB की 22 सदस्यों की टीम ने फुर्ती दिखाते हुए उन्हें सही समय पर पकड़ लिया. इन सभी को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (NDPS) की चार धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है.

एनसीबी दफ्तर पर आर्यन खान
एनसीबी ने कहा है कि आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की सोमवार को कोर्ट में पेशी होनी है. एनसीबी ने रविवार को उनकी हिरासत अवधि बढ़ाने की बात कही थी, लेकिन ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, आर्यन को आज जमानत भी मिल सकती है. वहीं, पांच अन्य आरोपियों (नुपूर सातिजा, इश्मजीत सिंह चड्ढा, मोहक जायसवाल, गोमित चोपड़ा व विक्रांत छोकर) को भी रविवार को गिरफ्तार किया गया था. इन्हें भी मेडिकल कराने के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...