खूंखार नस्ल के पालतू पिट बुल कुत्ते का हमला, 11 साल के बच्चे को बनाया शिकार

जयपुर. राजधानी जयपुर के चित्रकूट थाना इलाके में अजमेर रोड के टैगोर नगर में हनुमान वाटिका में कार्यरत माली के 11 साल के बच्चे विशाल पर पिटबुल नस्ल के पालतू कुत्ते ने जानलेवा हमला किया.लहूलुहान हालत में बालक इधर-उधर बचने के लिए भागा, पर कुत्ते के जबड़ों और नुकीले दातों से बच नहीं सका. आखिरकार बच्चे की मां की चीख सुनकर पड़ोसी दौड़े और खूंखार कुत्ते से बच्चे को बचाया मासूम के पैर और सिर की चमड़ी बाहर आ गई है. आनन-फानन उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से एसएमएस के ट्रॉमा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. वहां से उसे फिर निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज चल रहा है.

घर के गार्डन में मौजूद पिट बुल नस्ल का डॉग, जिसने मासूम को काटा
इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने चित्रकूट थाने में भी शिकायत दर्ज कराई और कुत्ते मालिक पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि इससे पहले भी ये कुत्ता एक डॉक्टर को काट चुका है. पार्क में पालतू कुत्तों को घुमाने वाले दूसरे लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते हैं और विरोध करने पर लड़ने को भी उतारू रहते हैं. ऐसे में सभी पार्क में निगम चौकीदार नियुक्त करे और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए. क्षेत्रीय लोगों ने इसे निगम की भी लापरवाही बताते हुए निगम द्वारा पीड़ित बच्चे को चार लाख का मुआवजा देने और इलाज का खर्चा उठाने की भी मांग की है.

लापरवाही का शिकार हुआ मासूम
आपको बता दे की पिट बुल को दुनिया में सबसे ज्यादा आक्रामक व खतरनाक कुत्तों की नस्ल में गिना जाता है. कई देशों में पिट बुल प्रजाति के कुत्ते को रिहायशी इलाकों में पालने पर भी प्रतिबंध है. इस प्रजाति के कुत्ते की खासियत यह है कि शिकार पकड़ने के बाद जबड़ा लॉक कर लेता है. इससे छुड़ाना आसान नहीं होता अमेरिका सहित कई अन्य देशों में पिट बुल को पाला जाता है, लेकिन इनके आक्रामकता को रोकने के लिए बेहतर ट्रेनिंग की जरूरत होती है.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...