खेल-खेल में डिजिटल फंक्शन से चलाना सीखे कार, जानें कैसे काम करता है सिम्युलेटर

आज के डिजिटल दौर में सुरक्षित ड्राइविंग को बढ़ावा देने के लिए शहर में कई ड्राइविंग प्रशिक्षण स्कूल चल रहे है, जहां शुल्क लेकर अनफिट लोगों को ही ड्राइविंग सर्टिफिकेट दे दिया जाता है. जबकि उनको पूरी तरह से यातायात नियमों के बारे में भी नहीं बताया जाता है. ऐसे में जयपुर शहर की ट्रैफिक ट्रेनिंग एजुकेशन को डिजिटल माध्यम से बढ़ावा देने के लिए क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र ‘साइंस विद रोड सेफ्टी’ थीम के तहत निःशुल्क प्रशिक्षण दे रहा है.
वीडियो गेम की तरह नजर आने वाला ये सिम्युलेटर अब खेल-खेल में डाइविंग की बारीकियों को सीखा रहा है. इसके कैबिन में लगी स्टीयरिंग और थ्रीडी स्क्रीन पर प्रशिक्षु ड्राइवर सड़क पर आने वाली कठिन परिस्थितियों को समझते हुए ड्राइविंग की स्किल को मजबूत कर पाएंगे. यही नहीं, ड्राइविंग सिम्युलेटर में लगी एलईडी स्क्रीन की मदद से वास्तविक ड्राइविंग परिस्थितियों को पार कर ड्राइविंग योग्यता निखरेगी.
जयपुर शहर में अलग-अलग टूरिस्ट स्पॉट पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग फोर व्हीलर ड्राइविंग सिम्युलेटर लगाकर लोगों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जहां बाकायदा ट्रेनर की मदद से प्रशिक्षुओं को लाइव डेमो देकर ड्राइविंग सिम्युलेटर पर खेल-खेल में ड्राइविंग की बारीकियां भी समझाई जा रही है.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग