गणेश मंदिर में आतंकियों की सूचना पर पहुंचे ब्लैक कैट कमांडो, देर रात तक होती रही फायरिंग

जयपुर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर और बिड़ला मंदिर में गुरुवार रात को हथियारबंद आतंकियों के घुसने और वहां मौजूद लोगों को बंधक बनाने की खबर से शहरवासियों में सनसनी मच गई. रात करीब 8.15 बजे यह खबर अफवाह निकली. पड़ताल में सामने आया कि यह नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) कमांडो का मॉक ड्रिल ऑपरेशन था.
पुलिस कन्ट्रोल रूम ने गुरुवार रात 8:17 pm बजे स्थानीय थाना, सिविल डिफेंस कन्ट्रोल रूम, पुलिस अधिकारियों को बिड़ला मंदिर में आतंकियों के घुसने की सूचना दी. कुछ देर बाद ही स्थानीय पुलिस यहां पहुंच गई. एटीएस भी आ गई. 8:35 pm से 8:45 pm बजे तक सिविल डिफेंस, दमकल, एम्बुलेंस और प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी पहुंच गए.
हथियारबंद कमांडो अचानक मंदिर पहुंचे तो मचा हड़कंप:
इस दौरान मॉक ड्रिल में आधुनिक हथियारों से लैस करीब 120 से ज्यादा ब्लैक कैट कमांडो शामिल हुए. इसमें आतंकियों के शहर के प्रमुख मंदिर में घुसने पर उनसे मुठभेड़ के ऑपरेशन को अंजाम देने का ड्रिल किया. इस दौरान मंदिर के आसपास के क्षेत्र में जयपुर पुलिस में पूर्व जिले का जाब्ता बुलाया गया. वे मंदिर के आसपास ही तैनात रहे.
मॉक ड्रिल के लिए अचानक आर्मी की गाड़ियों में हथियारबंद कमांडो के पहुंचते ही मंदिर के आसपास रहने वाले लोगों में अफरा तफरी का माहौल हो गया. जेएलएन मार्ग पर आनन-फानन में जेडीए सर्किल से त्रिमूर्ति सर्किल, शांति पथ तिलक नगर, टोंक रोड पर आरबीआई की तरफ से मोतीडूंगरी की तरफ आने जाने वाले सभी रास्तों पर ट्रैफिक और आमजन की आवाजाही को रोक दिया गया.
मॉक ड्रिल के दौरान सड़क पर लगा जाम:
रिहर्सल के दौरान पुलिस को जेएलएन मार्ग और मंदिर के बाहर के क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई. आस-पास के थाने और लाइन से पुलिस बल पहुंचा. पुलिस ने जेडीए चौराहा, त्रिमूर्ति सर्कल और बिड़ला मंदिर के पास वाले मार्ग पर यातायात बंद कर दिया. लेकिन अचानक बंद किए गए यातायात से लंबा जाम लग गया. लोगों ने बताया कि यह तो रिहर्सल थी, असली घटना होने पर भी पुलिस जाम में फंसे लोगों को यूं ही छोड़ देती क्या भविष्य में मॉक ड्रिल या फिर रिहर्सल के दौरान ट्रैफिक में फंसे लोगों को कैसे निकालें, इसका इंतजाम किया जाना चाहिए.
शादी की सालगिरह पर सचिन-अंजली को शाही लीची का तोहफा देंगे ‘सुपर फैन’, जानें कौन है ...
Arjun Kapoor की बाहों में Malaika Arora, सात फेरे लेकर हमसफर बनने को तैयार
Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज का भाव
मंत्री पुत्र हाजिर हो! आज रोहित को दिल्ली में होना है पेश, दिल्ली पुलिस ने घर ...