गहलोत मंत्रिमंडल पर सस्पेंस बरकरार, 29 जुलाई को हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार

जयपुर. कांग्रेस संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) और प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने रविवार को विधायकों और मंत्रियों के साथ चर्चा की.सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी और दिग्गज नेता अजय माकन (Ajay Maken) ने सभी विधायकों को जयपुर में रुकने का आदेश दिया है. यही नहीं, अगर कांग्रेस की अंतिरम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की सहमति के बाद 28 या फिर 29 जुलाई को गहलोत मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है.
अजय माकन ने कहा कि वह चाहते हैं कि ब्लॉक अध्यक्षों, संगठन के विस्तार और पॉलिटिकल नियुक्तियों को लेकर वे विधायकों से वन टू वन चर्चा करेंगे. जिससे AICC को ध्यान रहे कि विधायक क्या चाहते हैं. इसके साथ ही अजय माकन ने एक बात बिल्कुल साफ कर दी कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर एक्सरसाइज पूरी हो चुकी है.
इसके अलावा अजय माकन ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अब सीएम अशोक गहलोत या फिर सचिन पायलट के बीच कोई असहमति व टकराव नहीं है. हालांकि उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस मामले में अंतिम फैसला कांग्रेस हाईकमान का होगा.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...