गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार: पंजाब के बाद अब राजस्थान का विवाद सुलझाएगी कांग्रेस, आज जयपुर आएंगे राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल

जयपुर. राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) और पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Former CM Sachin Pilot) के बीच चल रहे शीत युद्ध के चलते राजस्थान का मंत्रिमंडल (Cabinet) विस्तार लंबे समय से अटका हुआ है.कांग्रेस आलाकमान प्रदेश के सियासी घमासान को खत्म करने के लिए जल्द की मंत्रिमंडल विस्तार करा सकता है. इस बारे में सचिन पायलट से प्रदेश प्रभारी अजय माकन का मंथन हो चुका है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अंतिम चर्चा करने के लिए राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल आज जयपुर आएंगे.
ऐसे में पूरी संभावना है कि जुलाई के आखरी तक राजस्थान का बहुप्रतीक्षित गहलोत मंत्रिमंडल का विस्तार (Expansion of cabinet) की संभावना है. वैसे भी राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (State Congress President Govind Singh Dotasara) ने 29 जुलाई को पदभार ग्रहण किया था. उससे ठीक 1 दिन पहले माना जा रहा है कि राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार कर दिया जाएगा.
मंत्रिमंडल विस्तार के लिए एक बार पायलट से मंथन हो चुका है अब अंतिम चर्चा गहलोत से आज हो सकती है. मंत्रिमंडल विस्तार में दोनों गुटों के विधायकों को समयोजित करने के साथ—साथ भौगोलिक और जातिगत समीकरणों पर भी जोर दिया जाएगा. ताकि सभी संभागों और जातिगत नेताओं को संतुष्ट किया जा सके. मंत्रिमंडल विस्तार इसी माह के अंत तक या अगस्त के पहले सप्ताह में हो सकता है.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...