गांव की सरकार: नगरीय निकाय उपचुनाव की आज साफ होगी तस्वीर, जानें किन जिलों में होंगे चुनाव

जयपुर. राजस्थान के 9 जिलों में गांव की सरकार के लिए नगरीय निकाय उपचुनाव (Urban body by-election) की तस्वीर सोमवार को साफ हो जाएगी. दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी के साथ ही प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में तेजी आ जाएगी. प्रत्याशियों को 20 जुलाई को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा. 9 जिलों के 18 वार्डों के रिक्त पदों के लिए 26 जुलाई को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान (Voting) होगा. 28 जुलाई को सुबह 8 बजे से मतगणना होगी.
आपको बता दे की प्रदेश के 22 जिलों के 50 सरपंच, 8 उपसरपंच और 71 वार्ड पंचों के पद पर चुनाव में नामांकन के बाद उम्मीदवार अपने प्रचार कार्य में लग जाएगा
जिला कलेक्टर्स को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए:
राजस्थान चुनाव आयोग ने रिक्त 18 वार्डों के सदस्य पद के उपचुनाव को देखते हुए संबंधित जिला कलेक्टर्स को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. इसके तहत मतदाताओं के टीकाकरण के लिए शिविरों का आयोजन कर प्राथमिकता के आधार पर वहां टीकाकरण करवाने के निर्देश दिए गए हैं. आयोग ने मतदान दलों में भी ऐसे ही कार्मिकों को नियुक्त करने के आदेश दिए हैं, जिनके कोरोना टीके की कम से कम एक डोर लग चुकी हो.
कोरोना प्रोटोकॉल की गाइडलाइन जारी:
चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करनी होगी. केंद्र और राज्य सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल की जो गाइडलाइन जारी की है, उनका पालन अनिवार्य रूप से करना होगा. आयोग ने जिन जिलों में चुनाव हो रहे हैं वहां के कलेक्टर्स से कोरोना के रिपोर्ट लेने के बाद ही चुनाव करवाने का निर्णय लिया है. वहीं, श्रम विभाग ने 9 जिलों के 18 नगरीय निकायों के उपचुनाव को देखते हुये 26 जुलाई को मतदान के दिन कर्मचारियों के लिये सवैतनिक अवकाश घोषित किया है.
इन जिलों में होंगे चुनाव:
अजमेर
अलवर
बाड़मेर
बारां
भरतपुर
भीलवाड़ा
बीकानेर
चित्तौड़गढ़
चूरु
दौसा
डूंगरपुर
जयपुर
जैसलमेर
झालावाड़
जोधपुर
करौली
कोटा
नागौर
सीकर
श्रीगंगानगर
टोंक और उदयपुर
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...