गुड न्यूज़! राजस्थान में 1 सितंबर से खुलेंगे स्कूल, कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा पालन

जयपुर. करीब डेढ़ साल बाद आखिरकार प्रदेश में सरकारी और गैर सरकारी स्कूल 1 सितंबर से खुलने लग जाएंगे. राज्य सरकार से स्वीकृति के बाद शिक्षा विभाग ने बुधवार को इसकी एक कॉपी जारी कर दी है.
जारी SOP में कोरोना के बचाव को लेकर पूरी एहतियात बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं. साथ ही कोरोना को ध्यान में रखते हुए कोविड प्रोटोकॉल के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी और संस्था प्रधान के स्तर पर अलग-अलग बैठक का आयोजन भी किया जाएगा.
यह रहेगा स्कूल का समय:
जारी एसओपी के मुताबिक एकल पारी विद्यालय में कक्षा 9 व 11 के विद्यार्थियों के आने का समय सुबह 7:30 बजे रहेगा. साथ ही दोपहर 12:30 तक स्कूल चलेगी. वहीं, कक्षा 10 व 12 के विद्यार्थियों के लिए सुबह 8:00 बजे से 1:00 बजे तक स्कूल लगेगी. इसके साथ ही 2 पारियों में संचालित होने वाले विद्यार्थियों में कक्षा 9 व 11 के विद्यार्थियों को दोपहर 12:30 बजे से 5:30 तक और कक्षा 10 व 12 की विद्यार्थियों को 1:00 बजे से 6:00 बजे तक का समय स्कूल में देना होगा.
कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा पालन :
शिक्षा विभाग ने सभी स्टूडेंट्स को खुली क्लासेज में बिठाने के निर्देश दिए हैं. जिन क्लासेज में खिड़की होगी, उसी क्लास में बच्चे बैठ सकेंगे. बंद और बिना खिड़की व रोशनदान वाले कमरे में क्लासेज नहीं लगाने की सिफारिश की गई है. हालांकि इसके लिए पेरेंट्स की अनुमति लेनी होगी. एक बार फिर ऐसे नियम बनाए जा रहे हैं कि स्कूल को पेरेंट्स से ये लिखित में लेना होगा कि वो अपनी मर्जी से स्टूडेंट्स को स्कूल भेज रहा है और बच्चे कोविड नियमों का पालन करेंगे. अगर पेरेंट्स बच्चों को अनुमति नहीं देते हैं तो उस बच्चे के लिए आना अनिवार्य नहीं होगा.
जारी रहेगी ऑनलाइन व्यवस्था :
हालांकि, राज्य सरकार की स्वीकृति के बाद शिक्षा विभाग ने स्कूल खोलने को लेकर SOP जारी कर दी है, लेकिन इसके बावजूद भी वे अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे उनके लिए ऑनलाइन व्यवस्था जारी रहेगी.
शादी की सालगिरह पर सचिन-अंजली को शाही लीची का तोहफा देंगे ‘सुपर फैन’, जानें कौन है ...
Arjun Kapoor की बाहों में Malaika Arora, सात फेरे लेकर हमसफर बनने को तैयार
Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज का भाव
मंत्री पुत्र हाजिर हो! आज रोहित को दिल्ली में होना है पेश, दिल्ली पुलिस ने घर ...