गैंगवार में गोलियों से गूंजा रोहिणी कोर्ट का परिसर, गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या, वकील की ड्रेस में आए दो शूटर…देखें वीडियो

दिल्ली की सुरक्षित माने जाने वाली रोहिणी कोर्ट में एक बार फिर गैंगवार हुई. शुक्रवार दोपहर जब कुख्यात बदमाश जितेंद्र उर्फ गोगी को अदालत में पेशी के लिए लाया गया था. उसी दौरान वकील की ड्रेस में दो लोगों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी.जवाबी कार्रवाई में स्पेशल सेल की तरफ से भी गोलियां चलाई गई, जिसमें दोनों हमलावरों की मौत हो गई.इस वारदात में गैंगस्टर गोगी की भी मौत हो गई है.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया कि जब गैंगस्टर गोगी को कोर्ट में सुनवाई के लिए ले जाया गया तो दो अपराधियों ने उस पर गोलियां चलाईं.पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दोनों हमलावरों को मार गिराया. उनमें से एक हमलावर पर 50,000 रुपए का इनाम था.
रोहिणी कोर्ट में इन दोनों हमलावरों ने वकील की ड्रेस पहन कर प्रवेश किया था ताकि उन्हें कोई ना रोके. इस घटना में मारे गए दोनों बदमाशों की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है.घटना में घायल हुए जितेंद्र उर्फ गोगी की मौके पर ही मौत हो गई. दिल्ली पुलिस का कहना है इस पूरी घटना में कुल 3 लोगों की मौत हुई है. पूरे मामले को लेकर छानबीन चल रही है.
आपको बता दे की जितेंद्र उर्फ गोगी पिछले दो साल से तिहाड़ जेल में बंद था. शुक्रवार को उसे पेशी के लिए लाया गया था. इसी दौरान रोहिणी कोर्ट परिसर में पहले से घात लगाए बैठे अन्य दो शूटर ने उस पर हमला कर दिया. कोर्ट परिसर में हुई फायरिंग के बाद इलाके को सील कर दिया गया है. इस दौरान मची भगदड़ में एक महिला वकील भी घायल हुई है.
जून 2018 में बुराड़ी में टिल्लू गैंग से हुई गैंगवार में 4 लोग मारे गए और 5 जख्मी हुए. नरेला में अक्टूबर 2019 में आम आदमी पार्टी के नेता वीरेंद्र मान उर्फ कालू को 26 गोलियां मार मौत के घाट उतार दिया.इस साल 19 फरवरी को रोहिणी के कंझावला में आंचल उर्फ पवन की 50 राउंड फायरिंग कर हत्या की गई. इन मामलों में भी गोगी गैंग का ही नाम सामने आया था.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...