गैंगस्टर पपला को एनकाउंटर का डर, पिता ने की दूसरे जेल में शिफ्ट करने की मांग, गर्लफ्रेंड जिया भी पेशी पर

अजमेर. जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर 7 दिन भूख हड़ताल पर रहा. 20 सितंबर से उसने वापस खाना शुरू कर दिया है. भूख हड़ताल के पीछे पपला की मांग है कि उसे अजमेर जेल से देश में किसी भी दूसरी जेल में शिफ्ट कर दिया जाए. यहां उसकी जान को खतरा है. इस कारण उसने भूख हड़ताल की, लेकिन सात दिन के बाद अब वह वापस खाना खाने लगा है.
आपको बता दें की पपला गुर्जर हरियाणा और राजस्थान समेत कई राज्यों में आतंक का पर्याय बना हुआ था, जिसको पकड़ने के लिए 8 लाख रुपये का इनाम रखा गया था. पपला को गिरफ्तार करते समय दो मंजिला भवन से कूदने पर पैर टूट गए थे. पपला अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद है. पपला के पिता ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की है कि जेल प्रशासन से पपला की जान को खतरा है. ऐसे में पुलिस के आला अधिकारियों ने पपला के मामले की सही जांच कराने का आश्वासन दिया है.
6 सितम्बर 2019 को जेल से भागा था गैंगस्टर:
पपला गुर्जर पर हत्या, दुष्कर्म व मारपीट के मामले दर्ज हैं. 6 सितंबर 2019 को वह अपने कई साथियों के साथ बहरोड़ में पकड़ा गया था. उसके पास कार में करीब 31 लाख रुपए भी मिले थे. अगले दिन सुबह-सुबह ही पपला को उसके साथी बदमाश बहरोड़ थाने का लॉकअप तोड़कर भगा ले गए थे. उन्होंने एके-47 से गोलियां बरसाई थीं.
गर्लफ्रेंड के साथ महाराष्ट्र से 28 जनवरी को पकड़ा गया था:
पपला की गर्लफ्रेंड जिया अलवर जेल से तीन महीने पहले ही रिहा हो चुकी है. जिया को 4 फरवरी को अलवर जेल भेजा था. यहां वह करीब दो माह 4 दिन जेल में रही. बाद में हाईकोर्ट से उसकी जमानत हो गई थी. उसके बाद से अब दोनों को बीच-बीच में पेशी पर आना पड़ता है.
पटवारियों के आंदोलन का असर, सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व हो रहा घाटा!
Contact Us
Petrol Diesel Price Today: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानें आज के दाम
सरकार पर संकट कई तरह के हैं लेकिन सीएम गहलोत की पहचान संकटमोचक के तौर पर