गोदाम में ट्रक खड़ी कर सोया था ड्राइवर, चोरों ने उड़ाई 8 लाख से ज्यादा की Cadbury chocolate…CCTV फुटेज खंगालें में जुटी पुलिस

जयपुर. राजधानी के विश्वकर्मा थाना इलाके में लाखों रुपए की चॉकलेट चोरी (Chocolate Theft In Jaipur) की शिकायत उत्तर प्रदेश के अपूर्व यादव ने पुलिस में दर्ज करवाई है. शिकायत में अपूर्व ने बताया है कि ग्वालियर से कैडबरी कंपनी की चॉकलेट ट्रक में लोड कर जयपुर के विश्वकर्मा रोड नंबर 12 नंबर स्थित एक फर्म के गोदाम पर डिलीवरी करने आया था. रात अधिक को जाने के चलते अपूर्व ने गोदाम में ट्रक की एंट्री करवाई और गोदाम के अंदर ही ट्रक को पार्क कर सो गया. गोदाम पर गार्ड भी मौजूद था लेकिन इसके बावजूद भी मंगलवार देर रात चोरों ने ट्रक के त्रिपाल को काटकर उसमें रखे चॉकलेट से भरे 170 कार्टन चोरी कर लिए.
सुबह गोदाम के गार्ड ने आकर अपूर्व को जगाया और ट्रक में से सामान चोरी होने की सूचना दी. इस पर अपूर्व ने आकर देखा तो त्रिपाल कटा हुआ था और साथ ही ट्रक में पीछे लगा हुआ ताला टूटा हुआ मिला. चोर ट्रक में रखी 170 चॉकलेट के कार्टन जिसकी कीमत 8.50 लाख रुपए (Chocolate Theft In Jaipur) बताई जा रही है चुरा कर ले गए.
चोरी किए माल की कुल कीमत करीब आठ लाख पचास हजार रुपये बताई जा रही है. कंटेनर में करीब पचास लाख रुपये की चॉकलेट भरी हुई थी. कंटेनर चालक अपूर्व यादव ने इसकी रिपोर्ट विश्वकर्मा थाने में कराई है. दोपहर तक कंपनी के प्रतिनिधी जयपुर पहुंच रहे हैं. पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने में जुटी है.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...