ग्रामीणों ने सरपंच व विडीओ अधिकारी पर लगाया मनरेगा में धांधली करने का आरोप, video सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

श्रीगंगानगर के पदमपुर कस्बे में कई दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ ग्रामीण एक ग्राम विकास अधिकारी से सवाल कर रहे है. वायरल वीडियो में ग्रामवासी ग्राम विकास अधिकारी से कहते सुनाई दे रहे है, की मनरेगा में आपने बहुत भ्रष्टाचार फैला रखा है. बड़े घरों के लोगों को मनरेगा में श्रमिक दिखा रखा है. परंतु वह आज तक कभी भी मनरेगा में गए ही नहीं.इस पर वीडिओ अधिकारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहें है.
गांव सांवतसर निवासी संजय पूनिया ने बताया मामला:
इस बारे में जब ग्राम विकास अधिकारी से सवाल जवाब करने वाले गांव सांवतसर निवासी संजय पूनिया से DPK News सवांददाता ने बातचीत की तो उन्होंने बताया की सरपंच चम्पा बनवारीलाल आलड़िया व ग्राम विकास अधिकारी राजाराम मिलीभगत कर मनरेगा आदि कार्य में धाधली कर रहे है.ऐसे साधन सम्पन लोगों को दिखा रखा है जो मनरेगा का काम तक नहीं जानते है.जबकि वास्तव में पात्रों के काबिल लोगों को काम नहीं मिल रहा है. मनरेगा में एक जॉब कार्ड ऐसा भी बताया गया जिसमे चार साल पहले मृत व्यक्ति की फोटो लगा रखी है, वहीं सरकारी नौकरी करने वाले कई लोगों के भी जॉब कार्ड बने हुए है.
कोरोनाकाल में अपात्र लोगों को दिलाई सहायता राशि:
कोरोनाकाल में भी अपात्र लोगों को सहायता राशि दिलवाई गई ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की मांग की है. इस दौरान ग्रामीण राकेश जाखड़, वार्ड पंच प्रतिनिधि सुरेश दास, सुभाष रिणवा, कृष्ण लाल रिणवा, रमेश पूनिया, अनिल जाखड़, संजय कुमार, सोनू स्वामी, महावीर रिणवा, हंसराज जाखड़ आदि लोग मौजूद रहें.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...