घूसखोर महिला पटवारी गिरफ्तार, ACB की टीम को देख नोट पड़ोसी के घर फेके

जोधपुर. शहर के केरु हलके की पटवारी सीमा रामावत को आज ACB जालौर की टीम ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित उसके घर पर एक लाख रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार किया है. यह राशि सीमा रामावत ने केरु में ही एक सेंड स्टोन की खान हस्तांतरण के मामले में ली थी.
एसीबी के डीआईजी विष्णुकांत ने बताया कि जोधपुर में आज जालोर के निरीक्षक राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एसीबी की एक टीम ने पटवारी सीमा रामावत को गिरफ्तार किया है. जो जोधपुर जिले के कूरू गांव की पटवारी है. सीमा कई दिन से एसीबी की रडार पर थी. उसके खिलाफ शिकायत 11 अप्रैल को मिली थी. शिकायत का सत्यापन 23 जून को उसके निवास पर हुई बातचीत के आधार पर किया गया.
केरू गांव निवासी सुरेश कुमार जाट ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने ईदु खान नाम के एक व्यक्ति से पत्थर की खान खरीदी है.खान हस्तांतरण से जुड़ी मौका रिपोर्ट बनाने के लिए कुल 2 लाख की राशि मांगी गई थी.
वादे के तहत शिकायतर्कता ने एक लाख की राशि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सीमा रामावत के घर पर पहुंचाई. मौके पर जब भ्रष्टाचार निरोधक दस्ता पहुंचा तो सीमा ने शातिराना अंदाज में यह राशि पड़ोस के घर में फेंक दी. जिसे एसीबी की टीम ने बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
वहीं, सीमा के हाथ धुलवाने पर रुपयों पर लगा गुलाबी रंग निकल आया. एसीबी की टीम उसे गिरफ्तार करने के साथ पूछताछ कर रही है. साथ ही उसके मकान की तलाशी ली जा रही है.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...