चोरों के हौसले बुलंद: दुकान से घर लौट रहे दो ज्वेलर्स के साथ मारपीट, बंदूक की नोक पर लाखों की लूट

जयपुर. राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा थाना इलाके में कार सवार तीन बदमाशों द्वारा सर्राफा बाजार से घर लौट रहे 2 ज्वेलर्स के साथ मारपीट कर करीब 45 लाख की लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है. इस संबंध में सर्राफा व्यापारी असलम ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि पीड़ित अपने एक अन्य ज्वेलर साथी के साथ बाइक पर सवार होकर सर्राफा बाजार से अपने घर लौट रहा था. तभी जोशी मार्ग पर एक स्विफ्ट कार में सवार होकर तीन बदमाश वहां पहुंचे और पीड़ित की बाइक के आगे कार लगाकर उसे रोका. इसके बाद कार सवार तीनों बदमाशों ने पीड़ित और उसके साथी के साथ मारपीट की. मारपीट करने के बाद बदमाश पीड़ित के साथी से जेवरात और नकदी से भरा हुआ बैग लूटकर फरार हो गए.
बदमाशों द्वारा लूट कर ले जाए गए बैग में नकदी और जेवरात मिलाकर कुल 45 लाख रुपए का सामान बताया जा रहा है. वारदात के बाद पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर लूट की सूचना दी और झोटवाड़ा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई.
सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के इलाकों में नाकाबंदी भी करवाई, लेकिन बदमाशों का कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश करना शुरू किया है. वहीं, पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर बदमाशों का सुराग लगाने में जुट गई है.
पीड़ित एहसान हुसैन अपने छोटे भाई एजाज के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे तभी पीछे से आई एक कार ने उनकी बाइक को हल्की टक्कर मारी. जिससे पीड़ित की बाइक अनियंत्रित हो गई. वहीं, बदमाशों ने दूसरी टक्कर मार कर पीड़ित और उसके भाई को नीचे गिरा दिया और जेवरात से भरा हुआ बैग लूटकर फरार हो गए. पीड़ित ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में बताई है कि बदमाशों ने 35 किलो चांदी और 500 ग्राम सोने के आभूषण लूट ली.
वहीं, बदमाशों को दबोचने के लिए पुलिस ने पूरे शहर में ए-श्रेणी की नाकाबंदी भी करवाई, लेकिन बदमाशों का कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा. पीड़ित व्यापारी ने अपनी शिकायत में बदमाशों द्वारा हवाई फायर करने की बात का भी जिक्र किया है, लेकिन पुलिस को अभी तक घटनास्थल पर फायरिंग के कोई भी साक्ष्य नहीं मिले हैं.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग