जम्मू-कश्मीर : कश्मीर में दहशत फैलाने वाले हिजबुल के दो आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा के पम्पोर इलाके में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 2 आतंकियों को मार गिराया है. फिलहाल मुठभेड़ जारी है.दोनों आतंकी हिजबुल के बताए जा रहे हैं. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में आतंकियों को मार गिराया है. सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है.
जानकारी के मुताबिक अवंतीपुरा के पम्पोर में सुरक्षाबलों के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. पम्पोर में सर्च ऑपरेशन के लिए पहुंचे जवानों पर आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई. सुरक्षाबलों की ओर से जवाबी फायरिंग में एक आतंकी को गोली लगी. सुरक्षाबलों की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में दोनों आतंकी मारे गए.
इससे पहले, आतंकियों ने श्रीनगर में सुरक्षा बलों के वाहन पर ग्रेनेड हमला किया था. जिसमें दो पुलिसकर्मियों समेत तीन लोग घायल हो गए थे.
जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक सुरक्षाबलों और पुलिस की ओर से संयुक्त कार्रवाई की गई. आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों और जम्मू कश्मीर पुलिस का ऑपरेशन जारी है
आपको बता दे कि आतंकियों ने एक दिन पहले ही कुलगाम में राजनेता गुलाम हसन लोन की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इससे पहले कुलगाम के ही ब्रजलू इलाके में आतंकियों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता जावेद अहमद डार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. कुलगाम में आतंकियों ने 9 अगस्त को भी बीजेपी नेता गुलाम रसूल डार की भी हत्या कर दी थी.
पटवारियों के आंदोलन का असर, सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व हो रहा घाटा!
Contact Us
Petrol Diesel Price Today: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानें आज के दाम
सरकार पर संकट कई तरह के हैं लेकिन सीएम गहलोत की पहचान संकटमोचक के तौर पर