जयपुर एयरपोर्ट पर सूटकेस में कस्टम विभाग ने पकड़ा लाखों का सोना, हैरत में डालेगा तरीका

जयपुर. राजधानी जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) पर आज कस्टम विभाग ने गोल्ड तस्करी का मामला पकड़ा है. शारजहां से आई एयर अरेबिया की फ्लाइट में एक युवक के दो बैग में 343 ग्राम से ज्यादा गोल्ड पकड़ा है. ये सोना ट्रोली और हैंड बैग के व्हील में छुपाकर लाया था. एक्सरे मशीन में जब दोनों बैग्स की जांच की तो यह गोल्ड पकड़ में आया. कस्टम विभाग की गोल्ड तस्करी की 8 दिन में ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है.
कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक एक यात्री शारजाह से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा था. यात्री के पास दो बैग थे. चेकिंग के दौरान संदिग्ध लगने पर यात्री से पूछताछ की गई तो वह संतोष पूर्वक जवाब नहीं दे पाया. इसके बाद यात्री के सामान की गहनता से जांच की गई. कस्टम एयर इंटेलिजेंस विंग ने यात्री के कब्जे से 342 ग्राम सोना बरामद किया है. सोना हैंड सूटकेस के नीचे लगे पहिए की रॉड में बरामद हुआ. फिलहाल, टीम यात्री से पूछताछ कर रही है.
आपको बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर पहले भी कई बार सोना तस्करी के मामले पकड़े जा चुके हैं. एयरपोर्ट पर लाखों और करोड़ों की सोना तस्करी पकड़ी जा चुकी है. सोना तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जयपुर एयरपोर्ट पर रविवार को भी करीब 15 करोड़ रुपए की ड्रग स्मगलिंग का मामला पकड़ा गया था. कस्टम विभाग की ओर से एयरपोर्ट पर आने जाने वाले यात्रियों के सामान की सघन जांच की जा रही है.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...