जयपुर के स्कूल में घुसा तेंदुआ बाथरुम में छुपे तेंदुए के रेस्क्यू के प्रयास जारी, विद्यार्थियों में दहशत का माहौल

जयपुर. राजधानी स्थित बस्सी के तुंगा थाना इलाके के बिहारीपुरा रेजिडेंशियल स्कूल में पैंथर (Panther In Jaipur Bassi Area) को देखा गया है. पैंथर दिखने से विद्यार्थियों और स्टाफ में दहशत का माहौल बन गया. पुलिस और वन विभाग को पैंथर के होने की सूचना दी गई है. सूचना मिलते ही पैंथर को रेस्क्यू करने के लिए जयपुर चिड़ियाघर से वरिष्ठ और निजी पशु चिकित्सक डॉक्टर अशोक तंवर के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम रवाना कर दी गई.
स्कूल में मौजूद कर्मचारियों ने बच्चों को सुरक्षित स्थान पहुंचाया. इस दौरान तेंदुआ स्कूल में बाथरूम में जाकर छिप गया. स्कूल प्रशासन की ओर से पुलिस और वन विभाग को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल वन विभाग की टीम तेंदुए को रेस्क्यू करने के प्रयास कर रही है. वहीं, तेंदुए को ट्रेंकुलाइज करने के लिए जयपुर से डॉक्टर अरविंद शर्मा मौके पर पहुंचे हैं. तेंदुए को रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग की टीमों ने स्कूल को चारों तरफ से घेर कर सभी एग्जिट पॉइंट पर जाल लगाये हैं. फिलहाल रेस्क्यू जारी है.
आपको बता दे कि आए दिन पैंथर के जंगलों से निकलकर आबादी क्षेत्रों में आने की खबरे लगातार सामने आ रही है. कुछ दिन पहले ही जयपुर के जगतपुरा इलाके में भी पैंथर आबादी क्षेत्र में घुस गया था. जिसे वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ा था. इससे पहले भी कई बार जयपुर के अलग-अलग इलाकों में पैंथर घुसने के मामले सामने आ चुके हैं. पैंथर भोजन पानी की तलाश में जंगलों से निकलकर आबादी क्षेत्रों में आ जाते हैं.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...