जयपुर को 8 साल बाद अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी मिली, 17 नवंबर को भारत का न्यूजीलैंड से होगा T -20 मुकाबला

जयपुर. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को साल 2021-2022 के लिए अपने घरेलू अंतरराष्ट्रीय मैचों का कार्यक्रम जारी किया है. इसमें जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम को आठ साल बाद मैचों की मेजबानी मिली है.
जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड से मुकाबला करेगी.इस मैच से पहले ही भारतीय टी-20 टीम को नया कप्तान भी मिलेगा.क्योंकि वर्तमान कप्तान विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं.
आपको बता दे की भारत का घरेलू सीजन आईसीसी क्रिकेट विश्वकप के फाइनल के तीन दिन बाद 17 नवंबर से शुरू होगा. बीसीसीआई शीर्ष परिषद ने सोमवार को हुई बैठक में इस कार्यक्रम को मंजूरी दी. कार्यक्रम के अनुसार जयपुर में इसी साल 17 नवंबर को भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 और वर्ष 2022 में 9 फरवरी को भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा.
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि सवाई मानसिंह स्टेडियम में लगातार डोमेस्टिक मैच का आयोजन हो रहा था.ऐसे में ग्राउंड और पिच पूरी तरह से तैयार है. वहीं मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी का फैसला फिलहाल बीसीसीआई के स्तर पर होगा. इसके बाद राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही टिकट रखे जाएंगे.
जयपुर को 16 अक्टूबर 2013 में अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी मिली थी. तब ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत का वनडे मुकाबला हुआ था. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 359 रनों का विशाल टारगेट दिया था. भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 43.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल करते हुए, ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम बैटिंग पिच माना जाता है. यहां बड़ी संख्या में IPL मैच भी हो चुके हैं.भारत ने एसएमएस स्टेडियम पर अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी बनाया।
शादी की सालगिरह पर सचिन-अंजली को शाही लीची का तोहफा देंगे ‘सुपर फैन’, जानें कौन है ...
Arjun Kapoor की बाहों में Malaika Arora, सात फेरे लेकर हमसफर बनने को तैयार
Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज का भाव
मंत्री पुत्र हाजिर हो! आज रोहित को दिल्ली में होना है पेश, दिल्ली पुलिस ने घर ...