जयपुर जिला परिषद में BJP की जीत, रमा देवी एक वोट से बनी जयपुर की नई जिला प्रमुख

जयपुर. कांग्रेस के टिकट पर जिला परिषद सदस्य का चुनाव जीत चुकीं रमा देवी चोपड़ा को सोमवार सुबह बीजेपी में शामिल किया, और शाम होते-होते उसे जिला प्रमुख का चुनाव जितवा दिया. जोधपुर में कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे परसराम मदेरणा की पुत्रवधू लीला मदेरणा कांग्रेसी खेमे में भारी खींचतान के बावजूद जिला प्रमुख का चुनाव जीत गईं. लीला मदेरणा को 21 वोट मिले.
जयपुर में बहुमत होते हुए भी कांग्रेस जिला प्रमुख की सीट गंवा बैठी. रमा देवी को 26 वोट मिले, जबकि बीजेपी के पास केवल 24 जिला परिषद सदस्य थे. बीजेपी ने रमा देवी सहित कांग्रेस के 2 सदस्य तोड़कर हारी बाजी पलट दी. रमा ने कांग्रेस उम्मीदवार सरोज देवी शर्मा को हराया. सरोज को 24 वोट मिले. जयपुर जिला परिषद में कुल 51 सदस्य हैं. जिला प्रमुख बनाने के लिए 26 सदस्य चाहिए थे. कांग्रेस 27 सदस्य जीती, लेकिन रमा देवी और जैकी के बीजेपी के खेमे में जाने से कांग्रेस के 25 सदस्य रह गए. बीजेपी के पास पहले 24 सदस्य थे. दो कांग्रेस के सदस्य मिलने से बहुमत का आंकड़ा बीजेपी के पास हो गया. कांग्रेस-बीजेपी में क्रॉस वोटिंग कराकर ही चुनाव जीत सकती थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाई.
हालांकि, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने उलटफेर के संकेत दे दिए थे. पूनिया ने ट्वीट किया था कि आमेर, जालसू और जयपुर में खेला होबे.पूनिया के ट्वीट का लोग अब मतलब निकाल रहे हैं.
प्रदेश कांग्रेस सचिव जसवंत गुर्जर ने ट्वीट का सतीश पूनिया के आमेर जालसू और जयपुर में खेला होबे ट्वीट का जवाब दिया. जसवंत गुर्जर ने लिखा कि यह खेल वो है जो लोकतंत्र की हत्या करते हैं. जिन्हें जनता नकार दे वो ऐसे घिनोने खेल खेलते हैं. जो खेला आप का बंगाल से शिरू हुआ है देश के हर राज्य में होगा. यह ट्वीट संभाल के रखना सतीश जी.
रमा देवी के पति मोतीराम चोपड़ा ने नगर निगम ग्रेटर में कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़ा था. अब पति के बाद पत्नी ने भी बगावत कर दी.पति की बगावत के बावजूद कांग्रेस ने उनकी पत्नी को जिला परिषद वार्ड नंबर 17 से अपना उम्मीदवार बनाया था.
शादी की सालगिरह पर सचिन-अंजली को शाही लीची का तोहफा देंगे ‘सुपर फैन’, जानें कौन है ...
Arjun Kapoor की बाहों में Malaika Arora, सात फेरे लेकर हमसफर बनने को तैयार
Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज का भाव
मंत्री पुत्र हाजिर हो! आज रोहित को दिल्ली में होना है पेश, दिल्ली पुलिस ने घर ...