जयपुर पुलिस कमिश्नरेट स्पेशल टीम की चेन स्नैचरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, सुबह 4 बजे 55 जगह की छापेमारी

जयपुर. चेन स्नैचर्स (Chain Snatchers) के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जयपुर की कमिश्नरेट स्पेशल टीम (Commissionerate Special Team) ने अल सुबह कमिश्नरेट के चारों जिलों में 55 अलग-अलग जगह छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान करीब 36 से ज्यादा बदमाशों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
कमिश्नरेट के चारों जिलों में पुलिस की अलग-अलग टीमों ने एक साथ सुबह 4 बजे कई कच्ची बस्तियों और कॉलोनियों में छापा मारा.पुलिस ने गेट खटखटाए. दरवाजा खुलते ही चेकिंग शुरु कर दी. इससे बस्तियों में अफरा तफरी मच गई. इससे पहले पुलिस की ओर से इन सभी की लिस्ट बनाकर चिन्हित किया गया. फिर एक साथ इनके घरों पर कार्रवाई हुई.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा और डीसीपी क्राइम डॉ. अमृता दुहन के सुपर विजन में रेड की इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस दौरान बदमाशों की ओर से राजधानी के अलग-अलग इलाकों से लूटी गई चेन भी पुलिस (Jaipur Police) ने बरामद की है.
गौरतलब है कि दिवाली के नजदीक आते ही शहर में खरीदारी करने निकली महिलाओं के गले से चेन लूटने, मोबाइल फोन और पर्स छीनने के मामले सामने आने लगे हैं. ऐसे में जयपुर पुलिस ने रणनीति के तहत 55 टीम गठित की. इसके बाद थानों की पुलिस के साथ मिलकर छापामारी की गई. इससे पहले भी जयपुर पुलिस ने करीब 20 दिन पहले शहर में 100 से ज्यादा जगहों पर अल सुबह दबिश देकर डेढ़ सौ से ज्यादा बदमाशों को गिरफ्तार किया था.फिलहाल, रेड को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों की ओर से दोपहर में ब्रीफिंग की जाएगी और प्रेस वार्ता में कई खुलासे किए जाएंगे.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग