जयपुर पुलिस का ऑपरेशन ‘गैंगस्टर क्लीन बोल्ड’: रात को तैयारी उजाला होने से पहले बदमाशों के घर धरपकड़, 145 बदमाशों को किया गिरफ्तार

जयपुर. राजधानी में बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट (Jaipur Police Commissionerate) ने बड़ा अभियान शुरू किया है.पुलिस कमिश्नरेट ने शहर में गैंगस्टर क्लीन बोल्ड अभियान (Gangster clean bold campaign) के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई कर 145 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि त्योहारी सीजन से पहले शहर को भय मुक्त बनाने के लिए गैंगस्टर क्लीन बोल्ड अभियान (operation gangster clean bold ) चलाया गया.शहर में पिछले दिनों विभिन्न गैंग्स (Gangs) की ओर से गंभीर वारदातों को अंजाम दिया गया. ऐसे में इन पर अंकुश लगाने के लिए गोपनीय तरीके से विशेष अभियान चलाया गया.
चारों एसपी व एएसपी के साथ एक दिन पहले बनी रणनीति:
सर्च ऑपरेशन की इस पूरी कार्रवाई को कुल 2598 पुलिसकर्मियों ने मिलकर अंजाम दिया. जिसमें 5 डीसीपी, 12 एडिशनल डीसीपी, 20 एसीपी, 74 इंस्पेक्टर और 2487 सब इंस्पेक्टर, एएसआई, हेड कांस्टेबल और कॉन्स्टेबल शामिल रहे. बदमाशों के खिलाफ चलाए गए इस बड़े ऑपरेशन को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया और जैसे ही पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ दबिश देकर कार्रवाई करना शुरू किया, वैसे ही पूरे शहर में बदमाशों में हड़कंप मच गया.

सर्च ऑपरेशन के लिए तैयार पुलिस की गाड़ियां
अभियान का नाम रखा शुद्ध का युद्ध ताकि सूचना न हो लीक:
अभियान के बारे में जानकारी देकर एडिश्नल कमिश्नर क्राइम अजयपाल लांबा (Ajaypal Lamba) ने बताया कि शहर में बढ़ते अपराध और गैंगवार की रोकथाम को लेकर पुलिस ने विशेष अभियान छेड़ा है. बदमाशों को इसकी भनक न लगे, इसके लिए पहले इसका नाम शुद्ध के लिए युद्ध रखा गया. देर रात से पुलिस की कई टीमों का गठन कर एक साथ शहर में 341 अपराधियों के ठिकानों पर कार्रवाई की गई. इस दौरान बड़ी मात्रा में हथियार, अवैध शराब, मादक पदार्थ और दस्तावेज बरामद किए हैं.
उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान एक दर्जन से अधिक तलवारें, आधा दर्जन पिस्टल और देशी कट्टे, मादक पदार्थ बरामद किए हैं. पुलिस ने 382 बदमाशों को चिन्हित कर दबिश दी. इस दौरान 145 बदमाशों को गिरफ्तार कर 21 मामले दर्ज किए गए. पुलिस ने 68 वाहन भी बरामद किए हैं. गुपचुप तरीके से किए गए इस ऑपरेशन में सभी डीसीपी के अलावा करीब 3 हजार पुलिसकर्मी शामिल रहे.
पुलिस की मानें तो छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर जमीनों के पट्टे और विवादित संपत्तियों के दस्तावेज भी बदमाशों के ठिकानों से बरामद किए गए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि ये बदमाश विवादित संपत्तियों पर कब्जे कराने में भी शामिल रहे हैं. फिलहाल थाने पर बदमाशों से पूछताछ की जा रही है.
पटवारियों के आंदोलन का असर, सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व हो रहा घाटा!
Contact Us
Petrol Diesel Price Today: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानें आज के दाम
सरकार पर संकट कई तरह के हैं लेकिन सीएम गहलोत की पहचान संकटमोचक के तौर पर