ड्रग्स केस में गिरफ्तार एजाज खान कोरोना पॉजिटिव, कोर्ट में होने वाली थी पेशी

मुंबई मे ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किए गए अभिनेता एजाज खान कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद उन्हें एक अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार अब इस जांच में शामिल अधिकारियों को भी कोविड टेस्ट करवाना होगा आपको बता दे की एजाज खान पर बटाटा गैंग में संलिप्त होने का आरोप है. इसके साथ ही एनसीबी की टीम एजाज के अंधेरी और लोखंडवाला के ठिकानों पर रेड कर रही है. एनसीबी ने ड्रग्स सप्लायर फारूख बटाटा के बेटे शादाब बटाटा को पिछले दिनों गिरफ्तार किया था. जिसका संबंध अभिनेता एजाज खान से जुड़ा हुआ पाया गया. शादाब बटाटा के घर पर एनसीबी ने जांच के दौरान 2 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद भी की गई थी. शादाब बटाटा पर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को ड्रग्स मुहैया कराने का भी आरोप है.
Actor Ajaz Khan, who was arrested by Narcotics Contro Bureau (NCB) in a drug case, has tested positive for COVID-19. He is being shifted to a hospital. The officer involved in this probe will also undergo COVID test: NCB
(file photo) pic.twitter.com/a5nDB7xpGH
— ANI (@ANI) April 5, 2021
मेडिकल चेकअप करने पर पता चला कोरोना पॉजिटिव:
एनसीबी एजाज खान को मुंबई की एक अदालत में रिमांड की मांग के लिए पेश करने से पहले मेडिकल चेकअप के लिए ले गई थी. इसी दौरान पत्रकारों से एजाज ने कहा था ‘मेरे घर से केवल चार नींद की गोलियां मिली थीं. मेरी पत्नी का गर्भपात हो गया था. तनाव से गुजरने के चलते वह इन दवाओं का सेवन करती हैं.
गुजरात के अहमदाबाद में जन्मे एजाज खान ने फिल्मों के साथ ही टीवी शोज में भी काम किया है. 2007 में उन्होंने सीरियल निम्बो से डेब्यू किया था. इसके बाद वह श्शश…कोई है, कहानी हमारे महाभारत की, दीया और बाती सहित अन्य सीरियल में नजर आए थे.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...