दिन-दहाड़े NHAI के कंसल्टेंट की गोली मारकर हत्या, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

जयपुर. वैशाली नगर थाना इलाके में गुरुवार को दिनदहाड़े दो बदमाशों ने गोली मारकर NHAI के कंसल्टेंट की हत्या कर दी. दिनदहाड़े हुई हत्या की वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.वारदात की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और एफएसएल टीम और डॉग स्क्वाड टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया.
मिली जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है, गुरुग्राम के रहने वाले आरके चावला एनएचआई (NHAI) से रिटायर अधिकारी थे. पुलिस ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है. जिसके चलते कार सवार 2 युवकों ने अधिकारी पर फायरिंग कर दी.पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले तो दो बदमाश वारदात स्थल की ओर जाते हुए और गोली मारने के बाद भागते हुए फुटेज में कैद हुए हैं.वारदात के बाद पूरे शहर में ए-श्रेणी की नाकाबंदी भी करवाई गई लेकिन हमलावरों का कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...