दो साल बाद एमएस धोनी की टीम इंडिया में वापसी, मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

नई दिल्ली. भारत को तीन आईसीसी खिताब दिलाने वाले पूर्व कप्तान एम. एस. धोनी अक्टूबर-नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए मेंटर के तौर पर राष्ट्रीय टीम में शामिल होंगे.
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इसका एलान किया. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर पूर्व क्रिकेटरों से लेकर धोनी के चाहने वालों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की. ट्विटर पर फैंस की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा.
जानिए जय शाह ने क्या कुछ कहा:
धोनी ने भारत को 2007 विश्व टी20 खिताबी जीत दिलाई थी, जो इस प्रारूप में पहली विश्व चैंपियनशिप भी थी. इसके बाद उन्होंने 2011 के 50 ओवर के विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को जीत दिलाई.उन्होंने कहा, जब मैं दुबई में था, तब मैंने उनसे (धोनी) बात की थी. वो केवल टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के मेंटर बनने को सहमत हुए और मैंने अपने सहयोगियों के साथ भी इस मुद्दे पर चर्चा की. वो सभी इस पर सहमत हैं.
शाह ने आगे कहा, मैंने कप्तान (विराट कोहली) और उप-कप्तान (रोहित शर्मा) के साथ-साथ रवि शास्त्री से भी बात की. वो सभी सहमत हैं. इसलिए हम एक निष्कर्ष पर पहुंचे.टीम में केवल तीन तेज गेंदबाज और अनुभवी अश्विन सहित पांच स्पिनर शामिल हैं.
"Former India Captain @msdhoni to mentor the team for the T20 World Cup" – Honorary Secretary @JayShah #TeamIndia
— BCCI (@BCCI) September 8, 2021
T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम:
विश्व कप के लिए टीम इंडिया- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह , भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...