दो IAS टॉपर्स की प्रेम कहानी खत्म! 2018 में हुई थी शादी, जानें तलाक की वजह

जयपुर. टीना डाबी की ओर से मंगलवार को कोर्ट में प्रार्थना पत्र पेश किया गया. प्रार्थना पत्र में कहा गया कि तलाक के लिए एप्लीकेशन दिये 6 महीने से ज्यादा का समय हो गया है. तलाक की इस प्रार्थना को जल्दी निस्तारित किया जाए. ताकि दोनों पक्ष व्यवस्थित जीवन जी सकें.
इसे स्वीकार करते हुए अदालत ने तलाक की अर्जी की सुनवाई मंगलवार को ही तय कर दी. कोर्ट ने तलाक की डिक्री जारी करने के आदेश दे दिए. और इस तरह टीना डाबी और अतहर अहमद की राहें अलग हो गईं. वे दोनों लंबे समय से एक-दूसरे से अलग रह रहे थे.
आपको बता दे की मार्च 2018 में दोनों ने शादी की थी. IAS अफसरों की यह शादी काफी चर्चा में रही थी. अतहर कश्मीरी हैं, जबकि टीना का जन्म भोपाल (मध्य प्रदेश) में हुआ था. हालांकि उनका परिवार जयपुर का रहने वाला है.
दोनों की शादी रही चर्चा का विषय:
वर्ष 2016 की अखिल भारतीय सेवा में टॉप करने वाली टीना डाबी और इसी परीक्षा में दूसरी रैंक पर रहे अतहर आमिर अपनी ट्रेनिंग के दौरान एक-दूसरे के नजदीक आए थे. दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे. करीब एक साल की रिलेशनशिप के बाद दोनों शादी करने का फैसला किया. दोनों की शादी प्रशासनिक गलियारों से लेकर मीडिया और सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रही.
तलाक की डिक्री जारी लगाई थी गुहार:
वर्ष 2018 में दोनों ने शादी कर ली. लेकिन दोनों अफसर जिंदगी की राहों पर एक साथ ज्यादा देर तक चल नहीं सके. करीब दो साल की शादी के बाद रिश्तों में जब अनबन आने लगी तो ये आईएएस जोड़ा जयपुर शहर के शहर के पारिवारिक न्यायालय में विवाह विच्छेद की संयुक्त अर्जी पेश कर तलाक की डिक्री जारी करने की गुहार लगाई.
टीना ने बदल लिया था सरनेम:
शादी के बाद टीना ने कुछ समय बाद अपने सरनेम के आगे खान लगा लिया था. तलाक की अर्जी से कुछ समय पहले उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट में अपने नाम से खान सरनेम हटा दिया था. इसी के बाद अतहर ने भी टीना को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था.
छह माह पूर्व मांगा था तलाक:
भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी टीना डाबी और उनके आईएएस पति अतहर आमिर की राहें अब जुदा हो चली हैं. दोनों का तलाक हो गया है. शहर की फैमिली कोर्ट क्रम-1 ने दोनों के विवाह विच्छेद की डिक्री जारी करने के आदेश दिए हैं. दोनों ने करीब छह माह पूर्व आपसी सहमति से तलाक मांगा था.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...