‘द डर्टी लव स्टोरी’ की टाइमलाइन: RPS हीरालाल और महिला कांस्टेबल ने बनाए थे 50 से ज्यादा डर्टी वीडियो, Video ऐसे हुआ वायरल

जयपुर. राजस्थान पुलिस में निलंबित आरपीएस व ब्यावर डीएसपी रहे हीरालाल सैनी और जयपुर कमिश्नरेट की महिला कांस्टेबल के वायरल वीडियो कांड में नित नए खुलासे हो रहे हैं. पांच साल से चली आ रही इनकी डर्टी लव स्टोरी (Dirty Love story) में कई किरदार हैं, जिन्होंने स्टोरी में खुलासे किए और दोनों बचाने में अपनी नौकरी तक दांव पर लगा दी.
मामले की पड़ताल में कई तथ्य सामने आए हैं. मसलन डीएसपी हीरालाल सैनी और महिला कॉन्स्टेबल के बीच संबंध 2016 से थे. उस वक्त हीरालाल सैनी जयपुर कमिश्नरेट में कार्यपालक थे. उनके दफ्तर में ही महिला कास्टेबल कार्य करती थी. महिला की कांस्टेबल की नौकरी लगने के बाद उसने अपने पति को छोड़ दिया था. बच्चे के साथ वह अलग रह रही थी. दफ्तर में एक साथ काम करते हुए वह डीएसपी हीरालाल सैनी के संपर्क में आई. उसके बाद दोनों के बीच गहरे संबंध बन गए.
इधर महिला कॉन्स्टेबल ने अपने पति को तलाक नहीं दिया.वायरल पोर्न वीडियो के मामले से महिला और उसके पति के बीच तलाक का मामला भी जुड़ा हुआ है. एसओजी सूत्रों के मुताबिक महिला कांस्टेबल का पति प्राइवेट कार्य करता है.पत्नी के बर्ताव से खिन्न होकर वह उससे तलाक चाहता था लेकिन महिला कांस्टेबल उसे तलाक नहीं दे रही थी.
पांच साल की पहचान स्वीमिंग पूल तक पहुंची:
10 जुलाई 2021 को महिला कॉन्स्टेबल के बच्चे का जन्मदिन था. बच्चा कई बार स्विमिंग पूल जाने की जिद कर चुका था. लिहाजा महिला कांस्टेबल और डीएसपी हीरालाल सैनी ने जयपुर मिलने का कार्यक्रम बनाया. 9 जुलाई को तीनो साथ ही जयपुर में थे. 10 जुलाई को तीनों पुष्कर जी वेस्टर्न रिसोर्ट एंड स्पा सेंटर आ गए.
जानकारी यह भी है कि तत्कालीन पुष्कर थाना प्रभारी राजेश मीणा ने डीएसपी हीरालाल सैनी के कहने पर रिसॉर्ट में कमरा बुक करवाया था. डीएसपी सैनी ने रिसॉर्ट में स्विमिंग पूल वाला कमरा ही बुक करने के लिए विशेष तौर पर कहा गया. रिसेप्शन पर डीएसपी हीरालाल सैनी से पहचान पत्र मांगा गया तो उसने पुलिसिया धौंस के जरिए खुद को रूबरू कराया.
किसी तरह रिसॉर्ट कर्मियों ने दोनों का पहचान पत्र ले रजिस्टर में एंट्री भी कर ली, लेकिन बच्चे की एंट्री नहीं की. 10 जुलाई को ही होटल के कमरे में बच्चे का जन्मदिन मनाया गया. बच्चे को खुश करने के लिए गुब्बारे भी मंगाए गए थे. अब कहा ये जा रहा है कि मासूम बड़ों की हरकतों से अनजान पूल में गुब्बारों से ही खेल रहा था. जो वीडियो में साफ दिख रहा है.
ऐसे हुआ वायरल:
मिली जानकारी के मुताबिक महिला 10 जुलाई को बनाए गए वीडियो को अपने मोबाइल में सेव करने रखना चाहती थी, लेकिन गलती से वीडियो उसके (Whatsapp) स्टेटस पर चला गया. महिला को उसके किसी रिश्तेदार ने वीडियो को बारे में बताया. तब उसने स्टेट से वीडियो हटाए. लेकिन तब तक कई लोगों ने वीडियो को डाउनलोड कर लिया था. फिर यहीं से यह वायरल हो गया.
निलंबित डीएसपी हीरालाल सैनी राजस्थान के झुंझुनूं जिले के गांव बड़ागांव का मूल निवासी है. सीकर में नलवगढ़ में मकान व जयपुर के गौरव टावर इलाके में फ्लैट भी है. सैनी जयपुर कमिश्नरेट पुलिस व जयपुर ग्रामीण में थानाधिकारी पद पर रहा है. अजमेर में जीआरपी के थानाधिकारी के रूप में भी सेवाएं दीं. इसी पद पर रहते हुए प्रमोट होकर आरपीएस बना और तीन साल पूर्व पहली पोस्टिंग अजमेर जिले के ब्यावर में सीओ पद पर मिली.
जयपुर एसओजी गहनता से कर रही जांच:
पुलिस मुख्यालय ने डीएसपी हीरालाल सैनी और महिला कांस्टेबल को निलंबित कर दिया. इस मामले में दो डीएसपी और दो एसएचओ पर भी निलंबन की गाज इसलिए गिर चुकी है कि परिवाद आने के बाद भी उन्होंने डीएसपी हीरालाल सैनी और महिला कांस्टेबल के खिलाफ कार्यवाही नहीं की. वायरल पोर्न वीडियो में सबसे घिनौना पहलू यह है कि स्विमिंग पूल में डीएसपी और महिला कॉन्स्टेबल अनैतिक कार्य कर रहे थे तब महिला कॉन्स्टेबल का बच्चा भी स्विमिंग पूल में मौजूद था. इस दौरान बच्चे के साथ भी अश्लीलता की गई. जयपुर एसओजी इस घिनौने प्रकरण की गहनता से जांच कर रही है.
शादी की सालगिरह पर सचिन-अंजली को शाही लीची का तोहफा देंगे ‘सुपर फैन’, जानें कौन है ...
Arjun Kapoor की बाहों में Malaika Arora, सात फेरे लेकर हमसफर बनने को तैयार
Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज का भाव
मंत्री पुत्र हाजिर हो! आज रोहित को दिल्ली में होना है पेश, दिल्ली पुलिस ने घर ...