नए साल में सस्ता हुआ कॉमर्शियल गैस सिलेंडर, अब इतने का मिलेगा सिलेंडर

जयपुर. साल 2021 में महंगाई की मार झेल रहे आमजन के लिए नए साल (New Year 2022) की शुरुआत थोड़ी राहत भरी रही. पेट्रोलियम-गैस कंपनियों ने आज कॉमर्शियल उपयोग के गैस सिलेण्डर की कीमतों (Commercial Gas Cylinder Price) में 102.50 रुपये की कमी की है. कंपनियों के इस निर्णय के बाद आज से कॉमर्शियल उपयोग का 19 किलोग्राम का गैस सिलेण्डर 2013.50 रुपये में मिलेगा.
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है और घरेलू गैस सिलेंडर के दाम यथावत रखे गए हैं, करीब 1 माह पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में करीब ₹101 की बढ़ोतरी की गई थी.
आपको बता दे की पिछले साल एक दिसंबर को कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेण्डर की कीमतों में 101 रुपए प्रति सिलेण्डर का इजाफा किया था. उन्होंने बताया कि वर्तमान में हर रोज जयपुर (Jaipur News) में 30 से 40 हजार सिलेण्डर की खपत होती है. ऐसे में रेस्टोरेंट संचालकों, खुले जगह थड़ी-ठेले लगाकर नाश्ता बेचने, चाय बेचने वालों के लिए थोड़ी राहत हैं. इधर गैस की कीमतों में कमी का असर मकर संक्राति बाद सावों के सीजन पर देखने को मिलेगा. संक्रांति बाद सावे फिर से शुरू होंगे और प्रदेश में शादी-समारोह के आयोजन होंगे. इन शादी समारोह में भी बड़ी संख्या में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) की खपत होगी. इसके अलावा मकर संक्रांति पर मिठाईयां भी बाजार में बनती है, ऐसे में हलवाईयों को भी इसका फायदा होगा.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग