नशे की हालत मे रात 3 बजे शाहरुख के घर क्यों घुसे थे मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा, जानें वजह

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपने नए शो ‘कपिल शर्मा: आई एम नॉट डन येट ‘ को लेकर सुर्खियों में बने हैं. इस स्पेशल शो मे कपिल ने अपने ही जीवन के कुछ ऐसे किस्से सुनाए हैं जो अब तक सबसे छिपे हुए थे. शो में कपिल ने एक ऐसा वाकया भी सुनाया जब वह नशे की हालत मे रात 3 बजे शाहरुख के घर घुसे थे .इस स्टैंड-अप शो में कपिल ने अपनी जिंदगी के कई अनसुने किस्से फैंस के साथ शेयर किए हैं कपिल शो में किस्सा सुनाते हुए यह भी मानते हैं कि जैसे-जैसे वह ज्यादा मशहूर होते चले गए उन्हें अपने पावर को लेकर गलत विचार भी आने लगे थे.
उन्होंने बताया कि अपनी कजिन के साथ कार में जा रहे थे और वह शाहरुख खान का घर मन्नत देखना चाहती थी. उन्होंने कजिन की बात सुनकर नशे की हालत में एक बड़ा कदम उठाया. वह कहते हैं, ‘हम वहां गए, वहां पार्टी चल रही थी. दरवाजे खुले थे और मैंने अपनी पॉपुलैरिटी का गलत इस्तेमाल करने का फैसला लिया. मैंने अपने ड्राइवर से कहा, कार को अंदर ले जाओ. सिक्योरिटी गार्ड ने मेरा चेहरा देखा और मुझे अंदर जाने दिया. उन्होंने सोचा कि मुझे बुलाया गया होगा.’
इसके आगे कपिल ने कहा, ‘जब मैं अंदर गया तो मुझे एहसास हुआ कि हम सही काम नहीं कर रहे. मैंने सोचा कि मुझे यहां से जाना चाहिए तभी शाहरुख खान के कोई स्पेशल मैनेजर आए और हमें अंदर बुलाया. कपड़े भी क्या? मैंने निक्कर पहनी हुई थी और हाई हो रखा था. दरवाजा खोला तो गौरी भाभी और उनकी सहेलियां बैठी हुई थी. उन्होंने सोचा कि शाहरुख भाई ने मुझे बुलाया है . मैंने कहा ‘हैलो’ तो उन्होंने कहा, ‘शाहरुख अंदर है, प्लीज.’ मैं अंदर गया तो शाहरुख खान अपने ही अंदाज में डांस कर रहे थे.’ ‘मैं उनके पास गया और कहा भाई सॉरी मेरी कजिन यहां है और वह आप का घर देखना चाहती थी. गेट खुला था तो मैं अदर आ गया. तब शाहरुख ने बोला अगर मेरे बेडरूम का दरवाजा खुला होता तो क्या तुम अंदर आ जाओगे?’ हालांकि कपिल ने बताया कि शाहरुख नाराज नहीं थे. इसलिए कपिल को भी उन्होंने पार्टी में शामिल किया और घंटों साथ में दोनों ने डांस किया.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...