नोरा फतेही हुईं कोरोना पॉजिटिव, घर में किया खुद को आइसोलेट

सुपरहिट गाने ‘दिलबर… दिलबर…’ समेत कई फिल्मी गानों में थिरकती नजर आने वाली नोरा फतेही भी अब कोरोना के संक्रमण की चपेट में आ चुकी हैं. ऐसे में उन्होंने खुद को अपने घर में आइसोलेट कर लिया है.
आपको बता दें, नोरा फतेही 28 दिसंबर को जांच में कोरोना पॉजिटिव पाईं गई थीं. तब से नोरा कोरोना के सभी प्रोटोकॉल ध्यान में रख रही हैं. उन्होंने डॉक्टर के निर्देशानुसार खुद को क्वारंटीन कर लिया है. सुरक्षा और नियमों के लिहाज से वे बीएमसी के साथ भी पूरी तरह से सहयोग कर रही हैं.
नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर खुद के कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी साझा करते हुए लिखा था, ‘कोविड ने मुझे बुरी तरह से प्रभावित किया है. मैं पिछले कुछ दिनों से डॉक्टरों के निर्देशों के मुताबिक बिस्तर पर पड़े-पड़े आराम कर रही हूं. आप लोग भी सुरक्षित रहिए और मास्क जरूर पहनें. कोविड तेजी से फैल रहा है और इससे लोग अलग-अलग तरह से इससे प्रभावित हो सकते हैं’.
बता दें, हाल ही में नोरा को कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा’ में भी देखा गया था.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...